थाना प्रभारी सहित पांच पुलिसकर्मी घायल: लातेहार व्यवहार न्यायालय में टाना भगतों ने किया बवाल, कई पुलिसकर्मी घायल

लातेहारःटाना भगतों ने सोमवार को पांचवीं अनुसूची लागू करने की मांग को लेकर लातेहार सिविल कोर्ट में घेराव प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन के दौरान आंदोलनकारी उग्र हो गए। उग्र आंदोलन को देखते हुए पुलिस ने लाठीचार्ज किया। इस दौरान कोर्ट परिसर में भगदड़ मच गई। लातेहार पुलिस इंस्पेक्टर अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि लगभग आधा दर्जन पुलिसकर्मियों को चोट लगी है। इनमें सत्यनारायण नामक पुलिसकर्मी को गंभीर चोट लगी है।

टाना भगत क्यों कर रहे हैं प्रदर्शन

टाना भक्तों के प्रदर्शन के कारण 5 घंटे से न्यायिक कार्य बाधित रहा। सभी न्यायिक पदाधिकारी पीछे के रास्ते से निकले। न्यायिक पदाधिकारियों के आवास पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई। वहीं आसपास की दुकानें बंद हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर एसपी अंजनी इंजन पहुंचे तनाव इतना ज्यादा बढ़ गया है कि समाहरणालय गेट में प्रशासन की ओर से ताला लगा दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने कुछ टाना भगत को पकड़ा है जिन को पकड़ा है सबको थाना लाया गया है ।

SP ने मोर्चा संभाला

सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर एसपी अंजनी अंजन पहुंचे। माहौल को बेकाबू होते देख खुद मोर्चा संभाला। टाना भक्तों को 2 किलोमीटर तक एसपी ने दौड़वाया। एसपी ने खदेड़ कर सब टाना भक्तों को भगाया।

अब तक 13 लोग हिरासत में

अखिल भारतीय टाना भगत सिंह के अजीत टाना भगत, धनेश्वर टाना भगत, सुखदेव भगत, बहादुर टाना भगत समेत 13 लोगों को अब तक हिरासत में लिया गया है

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story