तेंदुए के हमले में पांच साल के बच्चे की हुई दर्दनाक मौत

गढ़वा । झारखंड में पांच साल के बच्चे को तेंदुए ने मार डाला। गांव से बच्चे के शव को ले गया और आधा शव खा गया। गढ़वा के भंडरिया में यह घटना घटी है। शाम को बच्चा बिस्कुट​​​​​ लेने पास के दुकान गया था। इस बीच तेंदुए ने बच्चे पर हमला कर दिया। इस हृदयविदारक घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। बच्चे के परिजन का रो- रो कर बुरा हाल है।

घटना की सूचना जैसे ही पुलिस तक पहुंची पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। गढ़वा जिले के रमकंडा से सटे भंडरिया थाना क्षेत्र के रोदो गांव में यह घटना हुई है। बच्चा जब बहुत देर तक नहीं लौटा तो उसकी तलाश शुरू हुई गुरुवार की सुबह बच्चे का कपड़ा व शव मिला. वन विभाग, पुलिस प्रशासन व अंचल अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली.है और पूरे मामले की जांच कर रहे हैं।

शाम को गांव में देखा गया था तेंदुआ

रोदो गांव निवासी रामनाथ तुरी का पांच वर्षीय बेटा शाम में बिस्किट खाने की जिद करने लगा। पिता ने पैसे दिए और पास की दुकान से लाने के लिए भेज दिया। बच्चा बिस्किट लेकर वापस लौट रहा था तभी तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया। घर से थोड़ी दूर ले जाकर तेंदुआ बच्चे के शव को खा गया और शव को घसीटते हुए कुछ दूर ले गया। बुधवार की शाम तेंदुए के गांव में होने की सूचना दी गयी थी लेकिन किसी को अंदाजा नहीं था कि गांव में ऐसी घटना हो जायेगी।

एक बच्ची की पहले भी तेंदुए के हमले में हो चुकी है मौत
इससे पहले लातेहार के पलामू टाइगर रिजर्व में भी एक तेंदुए ने बच्ची पर हमला कर दिया था। छिपादोहर वेस्ट के उकामाड़ गांव में जंगल में घूमने के लिए निकली बच्ची पर तेंदुए ने हमला कर दिया था। बच्ची के चीखने की आवाज सुनकर सही समय पर ग्रामीण वहां पहुंच गये। तेंदुआ वहां से भाग निकला था जिसके बाद घायल बच्ची को परिजनों ने तुरंत एमएमसीएच मेदिनीनगर पहुंचाया. लेकिन इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई। इससे पहले भी यहां एक तेंदुए ने दो वनकर्मियों पर हमला करके उन्हें घायल कर दिया था।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story