मस्सों से परेशान? अपनाएं ये 5 आसान और कारगर घरेलू उपाय

Troubled by warts? Try these 5 easy and effective home remedies

How To Remove Massa: आजकल ज्यादातर लोगों के शरीर पर तिल देखे जाते हैं. लेकिन, मस्से सिर्फ कुछ लोगों के शरीर पर ही देखने को मिलते हैं. मस्से ज्यादातर चेहरे और गर्दन पर देखे जाते हैं. लेकिन बड़े मस्से त्वचा की खूबसूरती को बिगाड़ सकते हैं. वैसे तो मस्सों से दर्द नहीं होता है. कई लोग मस्से हटाने के लिए प्रोडक्ट्स या ट्रीटमेंट्स का सहारा लेते हैं. आप कुछ घरेलू उपायों की मदद से मस्से हटा सकते हैं. आइए जानते हैं मस्से हटाने के लिए कुछ घरेलू नुस्खे के बारे में.

चूने का इस्तेमाल करें

आप अपने चेहरे या माथे से मस्से हटाने के लिए चूने का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आप 1 चम्मच चूना लें. फिर इसमें थोड़ा-सा पानी डालें. अब इसे अच्छी तरह से मिलाकर मस्से पर 15 मिनट लगाएं और बाद में साफ पानी से धो लें.

लहसुन का इस्तेमाल करें

लहसुन का पेस्ट चेहरे और गर्दन पर मौजूद मस्सों को हटाने में भी कारगर है. अगर आप मस्सों से परेशान हैं तो लहसुन के पेस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए लहसुन की दो कलियां लें. फिर इसका पेस्ट बना लें और फिर इसे मस्सों पर कुछ समय तक लगाएं. बाद में साफ पानी से धो लें. ऐसा नियमित करने से धीरे-धीरे मस्सा गायब होने लगेगा.

बेकिंग का इस्तेमाल करें

बेकिंग सोडा भी मस्सों को गायब करने में कारगर साबित हो सकता है. इसके लिए आप 1 चम्मच बेकिंग सोडा लें. फिर इसमें थोड़ा पानी मिलाकर पेस्ट तैयार करें, इसे मस्सों पर एक घंटे के लिए लगाकर छोड़ दें. फिर साफ पानी से धो लें.

Related Articles