जनशक्ति कल्याण समिति ने आयोजित की फुटबॉल प्रतियोगिता….कानीमहुली टीम ने ट्रॉफी पर जमाया कब्जा…
जमशेदपुर जनशक्ति कल्याण समिति द्वारा आयोजित पंचायत स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता चाकुलिया प्रखंड के बेंद पंचायत अंतर्गत के ए डी श्रीडुबका फुटबॉल ग्राउंड आमडांगरा में हुआ। जिसमें बेंद पंचायत अंतर्गत विभिन्न गांव के कुल 10 टीमों ने भाग लिया।फाइनल मैच कानीमहूली फुटबॉल टीम और डूंगरीडीह फुटबॉल टीम के बीच खेला गया। प्रतियोगिता पर कानीमहुली ने 1- 0 से कब्जा जमा लिया।
फाइनल मैच का उदघाटन मुख्य अतिथि के रूप राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक राम स्वरूप यादव, विशिष्ट अतिथि चाकुलिया नगर पंचायत के वार्ड पार्षद शतदल महतो उपस्थित थे। अतिथियों ने खिलाडियों का परिचय प्राप्त किया। अतिथि ने फुटबॉल पर किक मारकर खेल की शुरुवात कराई। फाइनल मैच में विजेता तथा उप विजेता टीम को ट्रॉफी, जर्सी, फुटबॉल तथा नकद राशि अतिथियों के हाथों से पुरस्कृत किया गया।
मौके पर मुख्य अतिथि राम स्वरूप यादव जी ने कहा की जनशक्ति कल्याण समिति ने फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित कर ग्रामीण प्रतिभा को एक बेहतर मंच देने का काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी खेल भावना से खेलकर अपनी प्रतिभा को निखारें। जनशक्ति कल्याण समिति के संरक्षक चंदन महतो ने कहा पंचायत स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण प्रतिभा को आगे लाने का प्रयास है और समिति का लक्ष्य है ग्रामीण खिलाड़ी को प्रदेश और जातीय स्तर पर पहचान दिलाना।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान विजय सोरेन,वार्ड मेंबर प्रतिनिधि लखन मांडी, देवाशीष ज्योति, सुखेंदु किस्कू, सनातन हेंब्रम, सुकुमार हेंब्रम, बाबूराम मांडी, सुकलाल सोरेन, माणिक किस्कू, भीम हेंब्रम, सुकदेव हेंब्रम एवम अन्य उपस्थित थे।