Phone On EMI: बिना पैसे EMI पर Phone बुकिंग के लिए इन बातों का रखें खास ध्यान, नहीं तो बाद में होगी दिक्कत
Phone On EMI: कंपनी ग्राहक को अपने से जोड़ने के लिए सब सुविधाएं निकालते रहते हैं फोन आसानी से मोटे फंड पर नहीं खरीद सकते है, तो आप फोन को आसान किश्तों पर खरीद सकते हैं। पर ईएमआई पर फोन को लेने से पहले कुछ बातों का खास ध्यान रखना होता है, क्या है वो सीरियल वाइज बातें, चलिए जानते हैं
EMI पर ले रहे हैं फोन तो इन बातों का रखें ध्यान
कई बार बजट कम होने के कारण महंगे फोन को हम EMI पर खरीद लेते हैं। बता दें कि वैसे EMI में फोन खरीदना आसान होता है लेकिन कई बार अपने बजट से ज्यादा महंगा फोन लेना भारी पड़ सकता है।
सबसे पहली बात तो ये ध्यान रखें कि EMI पर फोन लेते समय उतना ही अमाउंट फिक्स कराएं जितनी EMI चुका सकें। बिल पैंडिग वाली सिचुएशन ना रखें या किसी तरह के कर्जे में ना आएं।
EMI पर फोन लेते समय आप अपनी सभी महीनें की ईएम आई का पूरा ध्यान रखे। बेहतर तरीके से समझ ले कहीं ऐसा ना हो कि किश्तें बनने के बाद उनको चुकान
इसके अलावा बजट से ज्यादा महंगा फोन लेने पर कई बार EMI चुकाना बेहद मुश्किल ही हो जाता है और इससे सिबिल स्कोर खराब हो सकता है। इसलिए जरूरी है कि आपका सिबिल स्कोर खराब ना हो और आप आसानी से ईएमआई चुका पाएं।
आप इस बात को कभी ना भूले कि एक बार अगर सिबिल स्कोर खराब हो गया तो उसे सही करना में लंबा समय लग जाता है। इसलिए आप हमेशा अपने सिबिल स्कोर को खराब ना होने दें। आपका सिबिल स्कोर खराब ना हो और आप आसानी से ईएमआई चुका पाएं।
EMI पर महंगा फोन खरीदते हुए एक और बात का खास ध्यान रखें कि उसका इंश्योरेंस जरूर करा लें। ताकि फोन में कोई नुकसान होने पर आपकी जेब पर जोर पर पड़े।