"मुझे माफ कर देना मम्मी- पापा.." कागज में लिख 12वीं की छात्र ने ट्रेन से कटकर दी जान, सुसाइड नोट ऐसा ... की पढ़के आप भी हो जाएंगे भावुक

उत्तर प्रदेश : के प्रयागराज से दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है. एक युवक ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली है. सुसाइड नोट में युवक ने अपने माता-पिता से माफी मांगी है, और आत्महत्या करने का कारण भी बताया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.

दरअसल पूरा मामला प्रयागराज मऊआइमा थाना का है. जहां रामनगर गंसियारी और नारी पुलिस चौकी के पीछे रेलवे ट्रैक पर मंगलवार को ट्रक से गुजर रहे हरिद्वार एक्सप्रेस के सामने आकर युवक ने सुसाइड कर लिया. जैसे ही घटना की सूचना पुलिस को मिली. पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को ट्रैक से हटाया और तलाशी शुरू कर दी. मृतक युवक की जींस में पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला. जिसमें युवक ने अपने माता-पिता से माफी मांगते हुए आत्महत्या करने का कारण भी बताया है।

सुसाइड नोट से मालूम हुआ कि मरने वाले का नाम आर्यन सिंह है और वह यूपी के प्रतापगढ़ के ग्राम नूरपुर कौसापुर का रहने वाला था। मऊआइमा थाना पुलिस ने उसके परिवार को घटना की जानकारी दी। मृतक के पिता राघवेंद्र सिंह ने पुलिस को बताया कि बेटा मांधाता के इंटर कॉलेज में 12वीं का पेपर देने के लिए निकला था।


आर्यन सेना में जाना चाहता था. दिल्ली के रहने वाले वकील ने आर्यन को भरोसा दिलाया था कि पांच लाख रुपये में वह बेटे को सेना में भर्ती करा देगा. हमने बड़ी मुश्किल से पांच लाख रुपये जमा करके उस वकील को दिए थे.

पिता के मुताबिक, वकील पैसे लेने के बाद गुमराह करने लगा था. बेटा जब भी उससे बात करता तो वह कुछ न कुछ बहाना बना देता था. सेना में भर्ती नहीं हो पाने के कारण आर्यन बहुत परेशान था।

मुझे माफ कर देना मम्मी-पापा, मैं सुसाइड करने जा रहा हूं

आर्यन ने सुसाइड नोट में लिखा, "मैं आर्यन प्रताप सिंह ग्राम नूरपुर कौसापुर, अपनी इच्छा से खुदखुशी करने जा रहा हूं, क्योंकि मैं बहुत परेशान हूं, क्या करूं कुछ समझ नही आ रहा, बहुत दुखी हूं, यह दुख पारिवारिक नहीं है. मेरा आर्मी में जाने का सपना था जो अब पूरा नहीं कर सकता. मां-बाप का नाम रोशन करना चाहता था, जो कि मैं नहीं कर पाया."

आर्यन ने नोट में आगे लिखा, "ऐसा करने के लिए मुझ से किसी ने जोर- जबरदस्ती नहीं की है. यह खत लिखने का मेरा एक ही उद्देश्य है कि मेरे जाने के बाद, मेरी फैमिली को परेशान न किया जाए. मुझे माफ कर देना मम्मी-पापा. मैं ऐसा करने जा रहा हूं. भाई और माही मैं खुदखुशी करने जा रहा हूं. मुझे माफ कर देना. मैं कायर नही हूं जो खुदखुशी कर लूं, लेकिन मैं एकदम टूट गया हूं."

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story