पूर्व कृषि मंत्री योगेन्द्र साव को बनाया बंधक : ग्रामीणों ने जमकर की नारेबाजी ...जानें क्या है मामला

रांची। झारखंड के पूर्व कृषि मंत्री योगेंद्र साव को ग्रामीणों ने 4 घंटे बंधक बनाकर रखा। दरअसल यह मामला रायगढ़ जिले के पतरातू प्रखंड क्षेत्र के हरिहरपर पंचायत के मेलानी गांव का है। ग्रामीणों ने सड़क के बीच में बांस बल्ली डालकर सड़क पूरी तरह जाम कर दिया और जमकर नारेबाजी की गई।

ग्रामीणों ने कहा कि मेलानी गांव के बगल में पतरातू डैम के किनारे 2 एकड़ 42 डिसमिल जमीन ग्रामीणों का है। पूर्व कृषि मंत्री योगेंद्र साव और विधायक अंबा प्रसाद के इशारे पर जबरन इस जमीन पर बाउंड्री का कार्य किया जा रहा है। वे इसका विरोध कर रहे हैं।

4 घंटे तक ग्रामीणों ने बनाया बंधक

इस पूरे मामले पर पूर्व कृषि मंत्री ने कहा कि वह गांव में नरेश महतो, रमेश बेदिया और माइकल तिग्गा से मिलने आए थे । योगेंद्र साव ने कहा कि वे हमारे कार्यकर्ता हैं। हमारा विवादित जमीन से कोई संबंध नहीं है। इस पूरे घटना की जानकारी जब पुलिस को मिली तो डीएसपी विरेंद्र कुमार चौधरी, रोहित कुमार , बासल थाना प्रभारी पहुंचे और कृषि मंत्री को ग्रामीण से छुड़वाया।

पुलिस ने ग्रामीणों को भरोसा दिया कि इस विवादित जमीन पर अगर बाउंड्री बन रही है तो उसके काम को भी रोक दिया जाएगा। पुलिस विभाग की इस भरोसे के बाद ग्रामीणों ने योगेन्द्र साव को जाने दिया।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story