पूर्व BJP विधायक गिरफ्तार : रामनवमी हिंसा मामले में पुलिस का बड़ा एक्शन, भाजपा विधायक सहित दो गिरफ्तार

बिहार : सासाराम हिंसा मामले में पुलिस ने दो और लोगों को गिरफ्तारी किया है। जिनमें एक भाजपा के पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद भी शामिल हैं. इनके अलावा पुलिस ने मोहम्मद शाहनवाज आलम को गिरफ्तार किया है।

बिहार के सासाराम में रामनवमी के दिन हुई हिंसा के मामले में रोहतास पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है. इस मामले में बीजेपी के पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद को रोहतास पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शुक्रवार रात को पुलिस जवाहर प्रसाद के घर पहुंची और फिर उन्हें अरेस्ट किया. जवाहर प्रसाद पांच बार के विधायक रहे हैं.

पुलिस ने इस संबंध में बयान जारी करते हुए कहा, '31 मार्च को सासाराम शहर में हुए साम्प्रदायिक उपद्रव के मामले में पुलिस 28 अप्रैल तक 63 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है और दो अभियुक्तों ने कोर्ट में आत्मसमर्पण किया था. 28 अप्रैल की रात्रि को कोर्ट से प्राप्त गैर जमानती वारंट का तामील करते हुए इस कांड के अप्राथमिकी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें जवाहर प्रसाद, असीम नंदयी शामिल हैं. '

आपको बता दें कि बिहार के नालंदा और सासाराम में रामनवमी के बाद हिंसा भड़क गई थी. नगर थाना क्षेत्र के सहजलाल पीर मोहल्ले में दो पक्षों में तनाव के बाद पथराव और बमबारी की घटना सामने आने के बाद तनाव भड़क गया था.

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story