झारखंड: पूर्व मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार ने बंगला किया खाली, मुख्यमंत्री रहते टाटा स्टील के एमडी…
Ranchi News: रांची से एक बड़ी खबर है, पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के प्रेस एडवाइजर रहे चंचल गोस्वामी ने अपना बंगला खाली करा दिया गया है। दरअसल चंपाई सोरेन जब मुख्यमंत्री थे, उस वक्त चंचल गोस्वामी ने अपने नाम से एक बंगला अलॉट करवाया था।
अब जब चंपाई सोरेन मुख्यमंत्री नहीं रहे हैं तो उनसे यह बंगला वापस ले लिया गया है, उन्होंने रविवार 26 जनवरी के दिन बंगला खाली कर दिया है। बता दें कि चंचल गोस्वामी टाटा स्टील में कर्मचारी भी हैं। आपको बता दें कि चंचल गोस्वामी ने टाटा के एमडी टीवी नरेन्द्रन के बगल का एक बड़ा बंगला अलॉट करवाया था, ये बंगला डी रोड में 11 नंबर का बंगला था।
जब चंचल गोस्वामी चंपाई सोरेन के प्रेस एडवाईजर बने थे तब उन्होंने टाटा स्टील से अनुरोध किया था कि मेरी बेटियों का स्कूल इस बंगले से पास में ही पड़ता है, इसलिए मुझे यह बंगला एलॉट किया जाए।