पूर्व सीएमडी गिरफ्तार: छापेमारी में CBI को मिला नोटो का अंबार, भारी मात्रा में आभूषण सहित 38 करोड़ रुपए बरामद

नई दिल्ली : केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने वाप्कोस के पूर्व अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) आर के गुप्ता, उनके बेटे गौरव को गिरफ्तार किया. इसके साथ ही, केंद्रीय जांच एजेंसी ने उनके परिसरों से 38 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की. मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, सीबीआई ने मंगलवार को जल शक्ति मंत्रालय के तहत एक केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम वाप्सकोस लिमिटेड के पूर्व अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक आरके गुप्ता और उनके परिवार के सदस्यों के परिसरों पर छापेमारी के दौरान 38 करोड़ रुपये नकद बरामद किए. एजेंसी ने आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में आरके गुप्ता, उनकी पत्नी रीमा सिंगल, बेटे गौरव और बहू कोमल के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है.

आय से अधिक संपत्ति की जांच

सीबीआई के प्रवक्ता ने कहा कि सीबीआई ने भारत सरकार जल शक्ति मंत्रालय के तहत कार्यरत एक उपक्रम वाटर एंड पावर कंसल्टेंसी सर्विसेज (इंडिया) लिमिटेड (वाप्सकोस) पूर्व सीएमडी और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ एक अप्रैल से कार्यकाल के दौरान आरोपी के आरोपों पर मामला दर्ज किया था. रिपोर्ट में कहा गया है कि 2011 से 31 मार्च, 2019 तक, उनके पास आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति थी.

छापेमारी में 38 करोड़ रुपए बरामद

सीबीआई ने आरोपी के दिल्ली, गुरुग्राम, चंडीगढ़, सोनीपत और गाजियाबाद में 19 स्थानों पर तलाशी ली, जिसमें 38 करोड़ रुपये, भारी मात्रा में आभूषण और अन्य मूल्यवान सामान और आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए.

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story