पूर्व CM की बेटी भी गिरफ्तार: ED ने घोटाले में एक और की बड़ी गिरफ्तारी, सियासी जगत में मचा हड़कंप, गिरफ्तारी को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती….

नयी दिल्ली। दिल्ली शराब घोटाले में ईडी ने एक और बड़ी गिरफ्तारी की है। मामले में ईडी ने तेलंगाना के पूर्व सीएम केसीआर की बेटी के. कविता को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। कथित शराब घोटाले में ये तीसरी बड़ी गिरफ्तारी है। इससे पहले ईडी ने दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार कर चुकी है।

कविता को ईडी की टीम ने हैदराबाद में उनके घर से गिरफ्तार किया गया। बताया जा रहा है कि गिरफ्तारी के खिलाफ उनकी याचिका पर शनिवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो सकती है। जानकारी के मुताबिक, ईडी की टीम ने बीआरएस नेता के कविता को दो समन किए थे। हालांकि, कविता ने इसे नजरअंदाज किया। यही नहीं उन्होंने ईडी के समन को लेकर सुप्रीम कोर्ट में जमानत याचिका भी लगाई।

हालांकि, सर्वोच्च अदालत ने इस पर सुनवाई 19 मार्च तक सुनवाई स्थगित कर दिया। इसी बीच ईडी की टीम ने शुक्रवार को शाम को के कविता को गिरफ्तार कर लिया। अब सवाल ये कि दिल्ली शराब घोटाले में साउथ का क्या कनेक्शन है और केसीआर की बेटी का नाम इसमें कहां से आया जानिए। दिल्ली शराब कांड में एक साल के अंतराल के बाद फरवरी महीने में सीबीआई ने एमएलसी कविता को नोटिस जारी किया था.

दिसंबर 2022 में सीबीआई ने कविता के आवास से बयान लिया और एक नोटिस जारी कर उन्हें 26 फरवरी को दिल्ली आने और उनके सामने पूछताछ करने के लिए कहा.सीबीआई ने इस मामले में कविता को भी आरोपी बनाते हुए 41-ए के तहत नोटिस जारी किया था. जैसे ही शराब मामले में मुख्य आरोपी सरकारी गवाह बन गए. सीबीआई ने उनके बयानों के आधार पर कविता को नोटिस जारी किया. इसी मामले में कविता से ईडी भी पूछताछ कर चुकी है.

Wife रितिका सजदेह ने बेटे को दिया जन्म…रोहित शर्मा दूसरी बार बने पापा

ईडी का दावा है कि के. कविता शराब कारोबारियों की ‘साउथ ग्रुप’ लॉबी से जुड़ी हुई थीं. साउथ ग्रुप की दिल्ली सरकार की 2021-22 की एक्साइज पॉलिसी में बड़ी और अहम भूमिका रही थी. आरोप है कि शराब घोटाले के आरोपी विजय नायर को कथित रूप से कम से कम 100 करोड़ रुपये की रिश्वत ‘साउथ ग्रुप’ से मिली थी. साउथ ग्रुप ने ये रिश्वत आम आदमी पार्टी के नेताओं को देने के लिए उसे दी थी.आखिरी पूछताछ में ईडी ने हैदराबाद के कारोबारी अरुण रामचंद्रन पिल्लई और कविता का आमना-सामना भी करवाया था. पिल्लई को इस मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है. पिल्लई को कविता का करीबी माना जाता है.

Related Articles

close