पूर्व IAS के घर सुबह-सुबह लूट, पत्नी ने किया विरोध, तो गला घोंटकर फांसी पर लटकाया, कई जिलों के डीसी रह चुके ....

Crime News: लोकसभा चुनाव के शोर के बीच क्राइम की एक बड़ी खबर आयी है। रिटायर्ड IAS अफसर के घर लूटेरों ने खूनी खेल खेला है। तड़के लूट के इरादे से घूसे लूटेरों ने विरोध करने पर IAS की पत्नी की हत्या कर दी। घटना उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की है। जहां एक रिटायर्ड आईएएस अधिकारी देवेंद्र नाथ दुबे के घर दिनदहाड़े बदमाशों ने लूटपाट की, वहीं विरोध करने पर अधिकारी की पत्नी की फंदा लगाकर हत्या कर दी।

सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।देवेंद्र नाथ दुबे मूल रूप से कन्नौज के रहने वाले हैं। पीसीएस से प्रमोट होकर वह आईएएस बने। वह रायबरेली के डीएम रह चुके हैं। प्रयागराज के कमिश्नर का पद भी उन्होंने संभाला। दुबे रोजाना 5-कालीदास मार्ग स्थित क्लब में गोल्फ खेलने जाते हैं।

दुबे रायबरेली के जिलाधिकारी और इलाहाबाद के मंडलायुक्त रह चुके हैं।देवेंद्र नाथ दुबे गाजीपुर थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर सेक्टर-22 में रहते हैं। वारदात के वक्त वह घर में नहीं थे। सुबह गोल्फ खेलने के लिए गए थे। लौटे तो देखा कि घर का दरवाजा खुला हुआ था। अंदर आए तो अलमारी का सामान बिखरा हुआ था।उन्होंने पत्नी को आवाज दी तो कोई रिस्पांस नहीं मिला।

किचन में पहुंचे तो वहां पत्नी का शव पड़ा था। इसके बाद शोर मचाया तो आसपास के लोग पहुंचे। कुछ ही देर में पुलिस भी डॉग स्कवॉयड और फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची।मौके पर फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड को भी बुलाया गया है. साथ ही आसपास के इलाके में मौजूद सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. पुलिस ने केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आसपास के लोगों के पूछताछ कर रही है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story