सेक्सटॉर्शन का शिकार हुए पूर्व मंत्री : हजारों रुपयों की ठगी, न्यूड स्क्रीनशॉट वायरल की दी धमकी

साइबर क्राइम : साइबर अपराधियों का आतंक बढ़ चुका है. अलग-अलग तरकीबों के जरिये ये लोगों को ठगी का शिकार बनाते हैं. कहीं झांसा देकर लोगों को अपने जाल में फंसाते हैं तो कहीं ब्लैकमेलिंग के जरिए ये लोगों से रकम ऐंठते हैं. इन दिनों सेक्सटॉर्शन का शिकार भी कई लोग हो रहे हैं.

साइबर गैंग की महिला सोशल मीडिया पर इन दिनों सक्रिय हैं जो पहले लोगों को अपने जाल में उलझाती हैं और दोस्ती का हाथ आगे बढ़ाती हैं. उसके बाद खेल शुरू होता है वीडियो कॉलिंग का, अगर कोई इस जाल में उलझा तो फिर ब्लैकमेलिंग उसके लिए बड़ी मुसीबत बनता है. इस पूरे खेल को सेक्शटॉर्शन कहते हैं जिसमें आम आदमी ही नहीं बल्कि अब बिहार के एक पूर्व मंत्री भी फंस गए. साइबर बदमाशों ने पटना के बुद्धा कॉलोनी इलाके के रहने वाले बिहार सरकार के एक पूर्वमंत्री को सेक्सटॉर्शन का शिकार बनाया और 20 हजार की ठगी कर ली.

पूर्व मंत्री को सेक्शटॉर्शन का शिकार बनाकर ठगी करने के संबंध में साइबर थाने में मामला दर्ज करा दिया गया है. बताया जाता है कि एक युवती पूर्व मंत्री से फेसबुक के जरिए जुड़ी थी. उससे धीरे- धीरे बात भी होने लगी. इसी बीच उसने वीडियो कॉल कर दिया और वह नग्न अवस्था में थी. पूर्व मंत्री ने कॉल को काट दिया लेकिन फिर भी एक आपत्तिजनक स्क्रीनशॉट बना कर उन्हें ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. साइबर बदमाशों ने उस स्क्रीनशॉट को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी और 20 हजार की ठगी कर ली. इसके बाद जब उन लोगों ने और रकम मांगी तो पूर्व मंत्री ने नहीं दिया.

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story