पूर्व विधायक का निधन: जेएमएम,जेवीएम और कांग्रेस पार्टी का कर चुके है प्रतिनिधित्व
Former MLA passes away: Had represented JMM, JVM and Congress party
गिरिडीह। जेएमएम, जेवीएम और फिर कांग्रेस पार्टी का प्रतिनिधित्व करने वाले जमुआ के पूर्व विधायक सह कांग्रेस नेता चंद्रिका महथा का रविवार तड़के रांची के मेदांता अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया. 60 वर्षीय दिवंगत विधायक पिछले कई दिनों से इलाजरत थे और हृदय रोग से पीड़ित थे. रविवार सुबह उनके निधन की सूचना जमुआ समेत जिले के लोगों को मिली. लोगों ने पूर्व विधायक के निधन पर शोक जताया है.
दिवंगत नेता लंबे समय से राजनीति में सक्रिय थे। जेएमएम, जेवीएम और फिर कांग्रेस पार्टी में उनका योगदान रहा।प्राप्त जानकारी के अनुसार दिवंगत नेता का पार्थिव शरीर रविवार को ही उनके पैतृक आवास देवरी के खजतोल पहुंचेगा, जहा रविवार को ही अंतिम संस्कार संपन्न किया जाएगा। मालूम हो की दिवंगत विधायक चंद्रिका महथा पहली बार 2005 में जेएमएम से चुनाव लडे थे। जबकि 2009 में जेवीएम से और 2014 में जेएमएम से चुनाव लडे थे। इसके बाद वो टिकट पाने की चाहत को लेकर पिछले साल कांग्रेस में शामिल हुए थे।
डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, जमुआ विधायक केदार हाजरा, सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, गांडेय के पूर्व विधायक सरफराज अहमद, पूर्व सदर विधायक निर्भय शाहाबादी, बगोदर विधायक विनोद सिंह, डुमरी विधायक सह मंत्री बेबी देवी, जमुआ की कांग्रेस नेत्री मंजू कुमारी, जेएमएम जिला अध्यक्ष संजय सिंह, कांग्रेस के अध्यक्ष धनंजय सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष सतीश केडिया, भाजपा जिला अध्यक्ष महादेव दुबे सहित कई अन्य ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।