पूर्व MLC के पेट्रोल पंप मैनेजर की मौत, पूर्व मंत्री,MLC सहित 7 पर पत्नी ने जहर देकर मारने का लगाया आरोप

बिहार : बगहा के एक युवक की मौत बेतिया में इलाज के दौरान हो गई। मृतक की पत्नी ने आरोप लगाया है कि उसे शराब में जहर पिलाकर मार डाला गया। पुलिस को दिए बयान महिला ने पूर्व मंत्री पूर्णमासी राम, पूर्व एमएलसी राजेश राम, उनके पुत्र मोहर राम, विजय राम, लौरिया के फिरोज मियां और नरकटियागंज हरदिया चौक निवासी राजकुमार को नामजद आरोपी बनाया है। मृतक पटखौली ओपी थाना के वार्ड संख्या-11 के नरईपुर मोहल्ला निवासी संतोष राम (35) है। जो राजेश राम के पेट्रोल पंप पर मैनेजर का काम करता था।

घटना की सूचना मिलने के बाद बेतिया में बैरिया थाना की पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। परिजन शव लेकर शनिवार रात बगहा पहुंच गए।

मृतक की पत्नी वीणा देवी ने बयान में कहा कि उसके पति संतोष राम हरिनगर विजय सर्विस में काम करते थे। आरोपियों ने मेरे पति पर 4 लाख 80 हजार हजार रुपया चोरी का आरोप लगाया और सारे कागजात लेकर दो कट्ठा मीन रजिस्ट्री करा ली। 3 सितंबर को पति घर से निकले थे। कभी-कभी फोन पर उनसे बात होती थी। 12 सितंबर को उनका फोन बंद हो गया। मैंने वहीं पर काम करने वाले राज कुमार को फोन किया तो उसने बाद में बात कराने की बात कही। बाद में बात नहीं कराया।

आरोपी घर खाली करने की धमकी दे रहे

13 सिंतबर को राजेश राम ने कहा तुम्हारा पति पेट्रोल पंप पर शराब पीकर उल्टी कर रहा है। मैं वहां गई तो देखा पति बेहोशी की हालत में पड़े हैं। वहां से लौरिया के निजी अस्पताल में लेकर पहुंची। जहां से डॉक्टर ने बेतिया रेफर कर दिया। बेतिया शहर से सटे खिरिया घाट स्थित एक निजी क्लीनिक में इलाज चल रहा था। शुक्रवार को उनकी मौत हो गई। मृतका की पत्नी ने कहा कि आरोपियों ने मिलकर मेरे पति को जहर पिलाया है। अब वे लोग घर खाली करने की धमकी दे रहे।

रिजल्ट 2024: देश में NDA की एकतरफा बढ़त, रुझानों में 283 के करीब पहुंचा आंकड़ा, INDIA 184 पर अटका, नरेंद्र मोदी, पढ़िये, अमित शाह, राहुल गांधी सहित देश के दिग्गजों में कौन आगे-कौन पीछे

इधर, पूर्व एमएलसी राजेश राम ने कहा कि संतोष मेरे पेट्रोल पंप पर मैनेजर के पद पर काम करता था। 45 लाख रुपए का गबन किया था। चुनाव में व्यस्तता के बाद जब हिसाब मिलाया गया, तो पकड़ में आया। पैसा देने का दबाव बनाया गया। वह शराब पीने का आदी था। शराब के कारण मौत हुई है। राजनीति के तहत उसका परिवार फंसा रहा है। आरोप निराधार है।

Related Articles

close