मिल गयी दुल्हन : हनीमून जाने के दौरान बीच रास्ते ट्रेन से गायब हुई दुल्हन मिल गयी, मार्केट में पुलिस ने… जानिये क्या है पूरा मामला

मुजफ्फरपुर। हनीमून जाने के दौरान बीच रास्ते में ट्रेन से गायब हुई दुल्हन मिल गयी है। दुल्हन गुरुग्राम में मिली है। हालांकि वो वो किशनगंज से गुरुग्राम कैसे पहुंच गयी, ये एक बड़ा रहस्यमयी सवाल है। पुलिस भी पूछताछ के बाद ही कुछ बताने की बात कह रही है। लापता होने के चार दिन बाद पुलिस ने गुरुग्राम से दुल्हन को बरामद दिया है। पुलिस की टीम गुरुग्राम रवाना हो गयी है, जहां से उसे लेकर मुजफ्फरपुर आया जायेगा।

जानकारी के मुताबिक हरियाणा पुलिस ने ट्रेन से लापता महिला को गुरुग्राम के एक मार्केट से बरामद किया है। महिला ट्रेन से गुरुग्राम कैसे पहुंची, इसका अब तक पता नहीं चल पाया है। जानकारी के मुताबिक दुल्हन अपने पति के साथ हनीमून के लिए दार्जिलिंग जा रही थी। इसी बीच किशनगंज में ट्रेन से पत्नी लापता हो गई। दुल्हा प्रिंस कुमार बिजली विभाग के स्टाफ हैं। प्रिंस कुमार की बीते फरवरी महीने में ही मधुबनी के जयनगर निवासी काजल से शादी हुई थी। शादी के बाद हनीमून के लिए वह दार्जलिंग जाने वाले थे, लेकिन पारिवारिक कारणों से नहीं जा सके।

इसी साल 22 फरवरी को मधुबनी के राजनगर के महेश कुमार की पुत्री काजल कुमारी से उनकी शादी हुई थी. विवाह के बाद व्यस्तता के कारण वह पत्नी के साथ बाहर नहीं जा सके थे। इसी दौरान दार्जिलिंग घूमने का प्लान बना और फिर यह घटना हो गई. महिला के पति प्रिंस कुमार ने किशनगंज रेल थाना में आवेदन दिया था. पत्नी के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी. बताया था कि मुजफ्फरपुर स्टेशन से 27 जुलाई की संध्या 6:30 बजे दिल्ली न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12524) से पत्नी के साथ दार्जिलिंग जा रहे थे. कोच बी-4 में सीट थी. 28 जुलाई की सुबह किशनगंज रेलवे स्टेशन पहुंचने पर उनकी पत्नी अपनी सीट से शौचालय के लिए गई थी. इसके बाद लापता हो गई थी।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story