बोर्ड परीक्षा में मुन्नाभाई: हेडमास्टर सहित सॉल्वर गैंग के चार लड़के पकड़ाये, कमरे में बैठकर लिखी जा रही थी कॉपियां, STF का एक्शन
Munnabhai in board exams: Four boys of solver gang including headmaster arrested, copies were being written sitting in a room, STF action

Board Exam: बोर्ड परीक्षा में मुन्नाभाईयों के बड़े गैंग का खुलासा हुआ है। ये गैंग घर में बैठकर बोर्ड परीक्षा की कापियां लिखा करता था और फिर बड़ी चतुराई से कॉपिया बदल दी जाती थी। मामला यूपी के आजमगढ़ का है।
जहां यूपी बोर्ड परीक्षा में सॉल्वर बैठाकर कॉपियां लिखी जा रही हैं। इसके एवज में परीक्षार्थियों से 20 हजार से लेकर 50 हजार रुपए तक वसूले गए। इसी बीच मामले की सूचना किसी ने पुलिस को दे दी, जिसके बाद यूपी STF की टीम ने पंडित कामता प्रसाद इंटर कॉलेज में छापा मारा।
इस मामले में एसटीएफ ने हेडमास्टर, चार सॉल्वर और जन सेवा केंद्र संचालक को गिरफ्तार किया है। सॉल्वर गैंग कॉलेज से 100 मीटर दूर स्थित घरों में बैठकर कॉपियां लिख रहे थे। जबकि दो सॉल्वर परीक्षा कक्ष से बाहर अन्य कक्ष में कॉपियां लिख रहे थे। सभी आरोपी गंभीरपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। कॉलेज का प्रबंधक हिस्ट्रीशीटर है।
पुलिस ने बताया कि सूचना मिली थी कि कॉलेज में बड़े पैमाने पर नकल का खेल चल रहा है। टीम ने परीक्षा कक्षों में चेकिंग की। पता चला कि सॉल्वरों को दूसरे परीक्षार्थियों के स्थान पर बैठकर कापियों को लिखा जा रहा है। कुछ कॉपियां कॉलेज के अंदर तो कुछ बाहर लिखी जा रही थीं। टीम ने कॉलेज की प्रधानाचार्य बबिता तिवारी, सॉल्वर नवनीत राय, राधेश्याम, शीतल तिवारी और निधि को अरेस्ट कर लिया। साथ ही जन सेवा केंद्र संचालक धर्मलेश सरोज को भी पकड़ा है।
आरोपियों के कब्जे से तीन मोबाइल फोन, 5 प्रवेश पत्र, चार कूटरचित आधार कार्ड, 6 इंटरमीडिएट के भौतिक विज्ञान का प्रश्न पत्र, लिखी गई उत्तर पुस्तिकाएं बरामद की। जांच में पता चला कि कॉलेज की प्रधानाचार्य ने इसके एवज में परीक्षार्थियों से धनराशि वसूली थी।