झारखंड में महिला स्वास्थ्यकर्मी पर जानलेवा हमला, मरीज बनकर पहुंचे चार लोगों ने किया वार, अस्पताल में मचा हड़कंप

Deadly attack on female health worker in Jharkhand, four people posing as patients attacked, panic in the hospital

Jharkhand Crime News : महिला स्वास्थ्यकर्मी पर जानलेवा हमला हुआ है। हमलावरों में अस्पताल परिसर में महिला हेल्थ अफसर पर ये हमला किया, जिसमें उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। इधर घटना के बाद पुलिस जांच में जुटी है। मामला जमशेदपुर के आयुष्मान आरोग्य मंदिर का है।

 

जानकारी के मुताबिक घटना एमजीएम थाना अंतर्गत रुईडीह स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर में महिला CHO ज्योति कुमार करीब पांच साल से पदस्थ है। घटना के वक्त ज्योति अस्पताल परिसर स्थित आवास में थी। इसी दौरान उनपर हमला कर दिया गया।

 

घटना की सूचना पर उनके पति ने तत्काल ज्योति को एमजीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां उन्हें टीएमएच रेफर कर दिया गया। अभी भी ज्योति की हालत नाजुक है। ज्योति पर कुदाल से जानलेवा हमला किया गया है। आरोप है कि आज चार लोग मरीज बनकर पहुंचे। जैसे ही ज्योति उनके पास पहुंची, हमला कर दिया।

 

फिलहाल हमले की वजह का खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। पुलिस हर एंगल पर जांच कर रही है। पुलिस इस मामले में विवाद की गुंजाईश नजर आ रही है। फिलहाल जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

Related Articles