"चार पहिया वाहन मालिक कृपया ध्यान दें", SSP की इस अपील को न करें नजरंदाज.. वरना हो सकती है परेशानी, सिटी SP, SDO ने लिया विधि व यातायात व्यवस्था का जायजा

धनबाद । उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री वरुण रंजन के निर्देश पर आज देर शाम सिटी एसपी श्री कपिल चौधरी, अनुमंडल पदाधिकारी श्री उदय रजक, वरीय पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) श्री राजेश कुमार, अंचल अधिकारी धनबाद श्री प्रशांत कुमार लायक, थाना प्रभारी धनबाद ने संयुक्त रूप से धनबाद शहरी क्षेत्र का भ्रमण कर विधि एवं ट्रैफिक व्यवस्था का जायज लिया।

SSP (यातायात) ने की ये अपील

कल दिनांक 23/10/23 को नवमी एवं दिनांक 24/10/23 को विजयादशमी एवं विसर्जन के अवसर पर आमजनों से अपील है कि चार पहिया वाहनों का प्रयोग पूजा घूमने के दौरान कम से कम करें । यदि करते हैं तो यातायात पुलिस द्वारा चिन्हित पार्किंग स्थलों में ही वाहन पड़ाव कर पंडालो का भ्रमण करे।

इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि अधिकारियों ने रणधीर वर्मा चौक से बैंक मोड़, धनसार मोड़, तेतुलतल्ला, पुराना बाजार सहित धनबाद शहर के विभिन्न क्षेत्र के पंडालों का भ्रमण किया।

भ्रमण के दौरान विधि व्यवस्था तथा ट्रैफिक व्यवस्था का जायजा लिया। सभी जगह विधि व्यवस्था एवं ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त पाई गई।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story