शिक्षक भर्ती में फर्जीवाड़ा : अभ्यर्थियों ने आयोग कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन, सर्टिफिकेट वैरिफिकेशन में फर्जीवाड़े का आरोप

पटना। बिहार टीचर भर्ती में एक नया बवाल हो गया है। अभ्यर्थियों ने डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन में फर्जीवाड़े का आरोप लगाया है। नाराज अभ्यर्थियों PSC चेयरमैन से मुलाकात करने की कोशिश की, लेकिन उनकी मुलाकात नहीं हो सकी। जिसके बाद बिहार लोक सेवा आयोग दफ्तर के बाहर बड़ी संख्या में अभ्यर्थी पहुंच गये। बीपीएससी कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया गया।

अभ्यर्थियों का दावा हैकि बीपीएससी के विज्ञापन में कहा गया था कि सितंबर 2019 के बाद वाले को कहा गया था कि आवेदन पत्र अगर गलत पाए जाते हैं तो उन्हें अस्वीकृति कर उनके परीक्षा फल को रद कर दिया जाएगा। लेकिन कहीं भी किसी तरीके का कोई भी डाक्यूमेंट्स का मिलान नहीं किया जा रहा है। आरोप है कि डाक्यूमेंट वैरिफिकेशन में फर्जीवाड़ा किया जा रहा है।

अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में जिन कर्मचारियों को लगाया गया है, उन्हें विज्ञापन की जानकारी ही नहीं है। बिना ट्रेनिंग के डाटा एंट्री ऑपरेटर को लगा दिया गया। उन्हें ना तो योग्यता का पता है और ना अहर्ता की जानकारी, लिहाजा जो भी सर्टिफिकेट लेकर आ उसे पूरा मान लिया जा रहा है।

अभ्यर्थियों का आरोप है कि बहुत लोगों के पास STET सर्टिफिकेट नहीं है, लेकिन उनका भी डाक्यूमेंट वैरिफिकेशन हो जा रहा है। सर्टिफिकेट की सही तरीके से जांच नहीं की जा रही। जिनके पास एसटीईटी डिग्री नहीं है, उनका भी वैरिफिकेशन कर लिया जा रहा है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story