कॉलगर्ल सर्विस के बहाने लाखों की ठगी! लड़की बनकर करते थे चैटिंग, फिर पैसों के लिए करते थे ब्लैकमेल; 4 लोग गिरफतार

Jharkhand : सोशल मीडिया के माध्यम से रातों को रंगीन बनाने के सपने दिखाकर लोगों से पैसे ऐंठने वाली साइबर अपराधियों के गिरोह का उद्भेदन कर 4 साइबर फ्रॉड को झारखंड सीआईडी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है.झारखंड सीआईडी की गिरफ्त में आए चारों साइबर फ्रॉड झारखंड के गिरिडीह हजारीबाग और रांची के रहने वाले हैं , इन चारों साइबर अपराधियों ने लोडिंग करने का एक अनोखा तरीका अख्तियार किया था. कई सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे फेसबुक और इंस्टाग्राम पर कई ऐसे पेज बनाए थे. जिनके माध्यम से ही एडिटिंग और सोनोग्राफी को प्रमोट करते थे. उन लोगों को फंसाने के लिए एक मोबाइल नंबर भी दे दिया था.

उस नंबर पर कांटेक्ट करने पर साइबर अपराधियों के द्वारा लड़की बनकर फंसाया जाता था इसे गर्ल्स एस्कॉर्ट सर्विस कहा जाता था, सोशल मीडिया साइट के माध्यम से लोगों को उनके बताए स्थान पर लड़की भेजने के नाम पर पैसे एडवांस मिल लेने की बात कह जाती थी. जैसे ही साइबर फ्रॉड के झांसे में लोग आकर पैसे ट्रांसफर कर देते थे वैसे ही साइबर अपराधी संबंधित नंबर को ब्लॉक कर दिया करते थे. अब तक इन साइबर अपराधियों ने कई लोगों से सोशल मीडिया साइट्स पर पोर्नोग्राफी और डेटिंग की लिंक के माध्यम से लाखों रुपए उड़ा चुके हैं.

गिरफ्तार आरोपियों में झारखंड के गिरिडीह जिले के गांडेय थाना क्षेत्र के रहने वाले 28 वर्षीय मोहन साव , राजधानी रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के हवाई नगर के रहने वाले 28 वर्षीय गोपाल सिंह, रांची के कांके थाना क्षेत्र के रहने वाले 29 वर्षीय शुभम कुमार और अमर प्रताप सिंह और पुलिस की गिरफ्त में आए चौथा साइबर अपराधी हजारीबाग जिला का रहने वाले 39 वर्षीय सपन कुमार सिन्हा है. झारखंड सीआईडी की टीम ने गिरफ्तार चारों साइबर अपराधियों के पास से एक 11 मोबाइल फोन, 25 सिम , 14 चेक बुक/ पासबुक, 19 एटीएम कार्ड, 3 लैपटॉप , 21 ,550 रुपए नगद ,एक स्वाइप मशीन ,एक स्केनर और एक राउटर बरामद किया है।

आरोपी मोहन साव के खिलाफ पहले से ही गिरिडीह साइबर थाना में तीन मामले दर्ज हैं. सीआईडी पुलिस अधीक्षक नेहा बाला ने बताया कि सीआईडी के पास एक शिकायत आई थी जिसमें एक व्यवसाई से 5लाख की ठगी की गई थी, इस मामले में अनुसंधान के दौरान साइबर फ्रॉड के तार गिरिडीह जिला से जुडा मिला. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मोहन साव नाम के साइबर फ्रॉड को गिरिडीह जिले से गिरफ्तार किया उसके निशानदेही पर इस पूरे रैकेट में शामिल तीन अन्य साइबर अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया.

सोशल मीडिया साइट पर डेटिंग, पोर्नोग्राफी के बहाने एडवरटीइजमेंट का लिंक लगा दिया करते थे. उस पर दिए गेट नंबर के माध्यम से लड़की बनकर चैटिंग किया करते थे. फिर उनके बताए पते पर लड़की भेजने के नाम पर एडवांस पैसों की उगाही कर नंबर को ब्लॉक कर फ्रॉड किया करते थे. इन साइबर अपराधियों के चुंगल में फंसे लोग सामाजिक लोकलाज के कारण पुलिस के पास जाकर शिकायत दर्ज नहीं करवा पाते थे. जिसका इन साइबर अपराधियों ने फायदा उठाते हुए अब तक लाखों रुपए की उगाही कर डाली है.

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story

COPYRIGHT 2024

Powered By Blink CMS