"NDA की जीत पर मिल रहा है फ्री रिचार्ज"…क्या आपके पास भी WhatsApp पर आया है ऐसा मैसेज, खोलने से पहले जान लीजिये उस मैसेज की सच्चाई

Social Media Message : “प्रधानमंत्री मोदी के प्रधानमंत्री बनने पर फ्री रिचार्ज” WhatsApp पर आपके पास भी दिन में 10 मैसेज आते होंगे। कई लोग इसे सही भी मान लेते हैं और कई लोग इसकी तहकीकात करने मोबाइल कंपनियों में फोन भी लगा देते हैं। आखिर इस मैसेज की सच्चाई क्या है ? क्या वाकई में फ्री रिचार्ज मिल रहा है, इस मामले की हमने तहकीकात शुरू की। हमें भी WhatsApp पर एक ऐसा मैसेज मिला है, जिसमें PM मोदी का नाम का इस्तेमाल करके फ्री रिचार्ज देने का वादा किया जा रहा है. इसके साथ एक लिंक भी शेयर किया है।

साइबर ठग आजकल भोले-भाले लोगों को चूना लगाने के लिए अलग-अलग तरकीब का इस्तेमाल करते हैं. कहीं वे फेक रिचार्ज का सहारा लेते हैं, तो कई बार फेक पार्सल में ड्रग्स का हवाला देकर डराते और धमकाते हैं. इतना ही नहीं कई बार वह रिटर्न का लालच देते हैं, जिसमें शुरुआत में कुछ हजार रुपये का रिटर्न देते भी हैं. अब एक बार फिर फ्री मोबाइल रिचार्ज का मैसेज सामने आया है।

WhatsApp पर मिलने वाले इस मैसेज की जब हमने पड़ताल की तो सबसे पहले हमें प्रेस इंफोर्मेशन ब्यूरो (PIB) के X अकाउंट (@PIBFactCheck) पर इस साल का पोस्ट मिला, जिसमें उन्होंने स्कैम से सावधान रहने को कहा और उसमें भी एक फेक रिचार्ज की बात कही गई. WhatsApp पर हमें जो मैसेज मिला है, उसमें लिखा है, नरेंद्र मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने की खुशी में BJP Party ने सभी भारतीय यूजर को 599 का 3 महीने वाला रिचार्ज फ्री में देने का वादा किया है तो अभी निचे नीले रंग की लिंक पर क्लिक करके अपने नंबर पर रिचार्ज करे।

इसके बाद जब हमें मिले मैसेज में दिए गए लिंक पर क्लिक किया, तो वहां एक वेबसाइट ओपेन हुई. इस वेबसाइट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फोटो का इस्तेमाल किया है, उसके बाद रिचार्ज ऑफर चेक करने के लिए एक क्लिक करने को कहता है. क्लिक करने के बाद एक प्रोसेस शुरू होता है, उसके बाद एक बॉक्स ओपेन होता है, जहां फोन नंबर एंटर करने को कहता है. इसके बाद रिचार्ज पर क्लिक करने को कहता है. इसका स्क्रीनशॉट्स हमने नीचे यहां लगा है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story