नियमितिकरण से लेकर प्रोन्नति तक: AJPMA ने बुलाई बड़ी बैठक, राज्य भर के पदाधिकारियों का होगा जुटान
From regularization to promotion: AJPMA calls a big meeting, officials from across the state will gather
Ranchi। हेमंत 2.0 सरकार गठन के बाद AJPMA ने आज बड़ी बैठक बुलाई है। इस बैठक में राज्य भर के पदाधिकारियों का जुटान होगा। ऑल झारखंड पारा मेडिकल एसोसिएशन (AJPMA) के महासचिव उपेंद्र कुमार सिंह ने बैठक का आह्वाहन किया है। बैठक रांची सदर अस्पताल परिसर में होगी।
Jharkhand के स्वास्थ्य कर्मचारियों का संगठन AJPMA ने हेमंत सरकार 2.0 की नई सरकार गठन के बाद पहली बार ये बैठक बुलाई जा रही है। मालूम हो कि एसोसिएशन की तरफ से कर्मचारियों की लंबित मांग को सरकार के समक्ष जोर शोर से उठाये जाने की उम्मीद है। राज्य भर के अनुबंधकर्मियों को नियमित कराने का पुराना रिकॉर्ड एसोसिएशन के पास है।
एसोसिएशन के बुलावे पर सभी जिलों से पदाधिकारियों के रांची पहुंच रहे हैं। डॉ इरफान अंसारी के स्वास्थ्य मंत्री बनने से राज्य कर्मियों की उम्मीद काफी बढ़ी है। विभाग में अनुबंध कर्मियों की बड़ी तादाद हैं और वर्षों से काम कर रहे है। नियमितिकरण (Niymitikaran) की मांग पर लंबे समय से संघर्षरत हैं।
इन मुद्दे पर होगी चर्चा
1.राज्य भर के कर्मियों को कार्मिक विभाग द्वारा जारी संकल्प के अनुरूप तय कलावधि में प्रोन्नति
2. विभाग में वर्षों से अनुबंध पर कार्य कर रहे कर्मियों का नियमितिकरण
3. शीर्ष 2211 अंतर्गत कार्यरत राज्य भर के कर्मियों का मार्च 2024 से लंबित वेतन भुगतान करते हुए नियमित वेतन भुगतान
4.चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी को नियमानुसार तृतीय वर्ग में प्रोन्नति
5.सेवा निवृत्ति उम्र बढ़ाने और सभी कर्मियों की परिवहन भत्ता की सुविधा
6.पुलिस कर्मियों की भांति चिकित्सा कर्मियों को भी आपातकालीन सेवा मानते हुए 13 माह का वेतन भुगतान
मालूम हो कि एसोसिएशन पूर्व से लंबित मांग पर ध्यान आकृष्ट कराता रहा है पर पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से आश्वाशन मिलने के वावजूद मांगे पूरा नहीं हो पाई जिससे कर्मियों में खासी नाराजगी है।
एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा है कि वर्तमान स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी पूर्व में भी कर्मचारियों के हक और सुविधा की आवाज को सरकार के समक्ष उठाया हैं अब जब खुद हेमंत सरकार में विभागीय मंत्री हैं तो हमारी मांगों पर अवश्य कोई बड़ा निर्णय लेंगे।