गढ़वा: एंबुलेंस में बारात लेकर पहुंचा दूल्हा, स्ट्रेचर पर दुल्हन संग लिए सात फेरे, जानिए वजह
गढ़वा: झारखंड के गढ़वा में हुई एक अनोखी शादी सुर्खियों में है। दरअसल, यहां दूल्हा एंबुलेंस में अपनी दुल्हन को ब्याहने पहुंचा। स्ट्रेचर पर लेट कर शादी की रस्में निभाई गई।
यह पूरा मामला गढ़वा के कांडी थाना क्षेत्र के बेलोपाती गांव के रहने वाले चंदेश मिश्रा की शादी पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के पनेरी बांध की रहने वाली प्रेरणा के साथ तय हुई थी. शादी की खरीदारी के लिए चंदेश मिश्रा गढ़वा जा रहे थे. वह अपनी गाड़ी खुद ही चला रहे थे. इसी दौरान गढ़वा के बोकेया में उनकी कार पेड़ से टकरा गई. इस दुर्घटना में चंदेश मिश्रा गंभीर रूप से जख्मी हो गए और उनका एक पैर का कुल्हा खिसक गया. उन्हें इलाज के लिए गढ़वा अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनके पैर में रॉड के सहारे कच्चा प्लास्टर किया।
डॉक्टरों ने उन्हें ऑपरेशन सलाह दी थी. दुर्घटना 22 जून को हुई थी और 23 जून को चंदेश मिश्रा का तिलक उत्सव समारोह था. रिश्तेदार और दोस्तों के सहारे की बदौलत उनका तिलक उत्सव समारोह संपन्न हुआ. इस दौरान चंदेश मिश्रा ने कहा कि उनकी शादी तय समय पर ही होगी. जिसके बाद चंद्रेश मिश्रा एंबुलेंस से बारात लेकर पलामू के शाहपुर स्थित एक मैरेज हॉल पहुंचे. जहां उनके दोस्तों और रिश्तेदारों ने एक स्ट्रेचर के माध्यम से उन्हें वरमाला वाली जगह पहुंचाया. जिसके बाद शादी की रस्में पूरी की गई. सैकड़ों लोग इस विवाह के साक्षी बने. शादी के बाद चंदेश मिश्रा अपनी दुल्हन को लेकर पैतृक गांव रवाना हो गए।