543 सांसदों के निर्वाचन का गजट नोटिफिकेशन, चुनाव आयोग ने अधिकृत तौर पर सांसदों के नामों की अधिसूचना की जारी, देखिये देश के 543 सीटों पर कौन कहां से जीता

रांची। 17वीं लोकसभा का अवसान हो गया है। अब नये प्रधानमंत्री के रुप में लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री मोदी शपथ लेंगे। आज एनडीए संसदीय बोर्ड की बैठक होगी, जिसमें सर्वसम्मिति से प्रधानमंत्री मोदी को प्रधानमंत्री चुना जायेगा। इधर चुनाव की प्रक्रिया राजपत्र में नये सांसदों के नामों के प्रकाशन के साथ पूरी हो गयी। राजपत्र में सभी 543 नव निर्वाचित सांसदों के नामों का प्रकाशन किया गया है। गुरुवार को सांसदों के नामों के प्रकाशन के साथ ही आचार संहिता के खत्म करने की अधिसूचना भी जारी कर दी गयी।

चुनाव आयोग ने भेजा आदेश
इसके लिए आयोग की तरफ से राष्ट्रपति भवन के कैबिनेट सेक्रेटरी, सभी 36 राज्यों के मुख्य सचिव और मुख्य चुनाव अधिकारी (CEO) को इस आदेश की कॉपी भेजी गई है। आयोग ने बताया कि आम चुनाव कराने की वजह से देशभर में लगी आदर्श आचार संहिता को हटा लिया गया है। इनमें वह राज्य भी शामिल हैं। जहां-जहां विधानसभा चुनाव भी हुए थे। हालांकि, कर्नाटक, महाराष्ट्र और तेलंगाना के उन निर्वाचन क्षेत्रों में आचार संहिता अभी लागू रहेगी। जहां द्विवार्षिक और उप चुनाव हैं।

देखिये देश के सभी 543 सांसदों के नाम, जो राजपत्र में हुए प्रकाशित

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story