Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcoming Twist:  : ‘गुम है किसी के प्यार में’ चक्रव्यूह में फंसेगा रजत, आशका के लिए सवि के साथ-साथ मां से भी मोल लेगा दुश्मनी

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcoming Twist: ‘गुम है किसी के प्यार में’ शो दर्शकों के दिलों-दिमाग पर कब्जा किया हुआ है. शो में आए दिन ट्विस्ट पर ट्विस्ट आ रहे हैं.  शो की कहानी दिन पर दिन दिलचस्प होती जा रही है. इस शो में सवि और रजत की जोड़ी और एक्टिंग दोनों को ही दर्शक खूब एंजॉय कर रहें हैं. वहीं शो के आने वाले एपिसोड में एक साथ कई महाट्विस्ट आने वाले हैं. बीते दिन शो में दिखाया गया कि सवि की मुलाकात जगताप से होती है, जो उसका केस अपने हाथ में लेता है. जानिए शो में आगे क्या धमाका होने वाला है.

आशका के लिए सवि से दुश्मनी मोल लेगा रजत

वहीं ‘गुम है किसी के प्यार में’ में आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि सवि अपनी मां को इंसाफ दिलवाने के लिए लगातार लड़ रही है. वहीं सवि आशिका को उसकी गलती के लिए कवर-अप करने के लिए वह अपने पति रजत का भी सच उजागर करने का फैसला करती है. हालांकि सवि को नहीं पता है कि रजत आशका को नहीं बल्कि अपने बेटे कियान को बचाने की कोशिश कर रहा है.

भाग्यश्री मारेगी रजत को जोरदार थप्पड़

वहीं शो में आगे आप देखेंगे कि धर्म आशका के केस के लिए घर आता है और रजत उससे केस शुरू करने के लिए कहता है और बोलता है कि आशका को किसी भी हाल में बचाना है. इसपर भाग्यश्री भड़क जाती है और वो वकील को घर से निकलने के लिए कह देती है.भाग्यश्री के ऐसा कहने पर रजत उसे घूरने लग जाता है. जिसके बाद भाग्यश्री रजत को नजर नीचे करने के लिए कहती है. लेकिन रजत नहीं सुनता फिर भाग्यश्री उसे जोरदार तमाचा मारती है और कहती है कि जिस लड़की ने तेरा घर संवारा, तूने उसे उस औरत के लिए छोड़ दिया, जो तुझे छोड़कर अपने बॉयफ्रेंड के साथ भाग गई. इसके बाद शो में आप देखेंगे कि सवि के सामने कियान की सच्चाई का भांडा फूट जाता है.

Aashram 3 Webseries MX Player : आश्रम 3 की कविता बोली, इंटीमेट सीन पापा से पूछकर दिये....सेट पर हुआ था...

Related Articles

close