गिरिडीह: स्कूल वैन और ऑटो के बीच जोरदार टक्कर, ऑटो के उड़ गए परखच्चे

गिरिडीह: जिले के बेंगाबाद में स्कूल वैन और ऑटो के बीच सीधी भिड़त हो गई। हालांकि इस एक्सीडेंट में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। जानकारी के अनुसार सलूजा इंटरनेशनल स्कूल की बस बच्चों को लेकर बेंगाबाद से बनहती गाने स्थित स्कूल लेकर जा रही थी। सुबह-सुबह घना कुहासा था। जिस वजह से स्कूल वैन और ऑटो में टक्कर हो गई। इस एक्सीडेंट में ऑटो के परखच्चे उड़ गए।

सड़क हादसे के बाद बस चालक भागकर गया और स्कूल प्रबंधन को इसकी जानकारी दी. जानकारी के अनुसार, घटना स्कूल से महज ढाई किलोमीटर पहले हुई. जानकारी मिलते ही स्कूल से दूसरी बस तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई और सभी बच्चों और चालक खलासी के साथ विद्यालय चली आई. इधर घायल ऑटो चालक मनोज रजक के परिजनों और ग्रामीणों ने बस चालक पर लापरवाही से वाहन चलाने का आरोप लगाया है. उन्होंने प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है. मनोज रजक डोमापहाड़ी गांव का रहने वाला है।

11.5 करोड़ Pan Cards हुए निष्क्रिय, बैंक से लेकर इनकम टैक्स रिटर्न भरने में होगी परेशानी, CBDT ने की है कार्रवाई

Related Articles

close