गिरिडीह: मंदिर में करीब 20 लाख रुपये की सोने की मूर्ति समेत कैश की चोरी, जांच में जुटी पुलिस

गिरिडीह: जिले के राजगढ़िया मंदिर में करीब 20 लाख रुपये की सोने की मूर्ति चोरी की गयी है। बताया जा रहा है कि इस दौरान चोरों ने कैश की भी चोरी की है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गयी है।

ये मामला नगर थाना इलाके के बड़ा चौक के राजगढ़िया मंदिर का है. घटना के बाद पुलिस आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज और कॉल डिटेल खंगालने में जुटी हुई है. फिलहाल इस मामले में पुलिस अभी कुछ भी बताने से इनकार कर रही है. पुलिस का कहना है कि चोरी की घटना की जांच की जा रही है. मूर्ति सोने की थी या फिर अन्य धातु की, इसकी भी जांच की जा रही है. जल्द ही चोरी की घटना को अंजाम देने वाले लोगों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

यह मंदिर रजगढ़िया परिवार के द्वारा संचालित किया जा रहा है, जहां कई अष्टधातुओं व कीमती मूर्ति विराजमान थी, जिसे चोरों ने चुरा लिया है. मंदिर के पुजारी की मानें तो वह हर दिन की भांति सोमवार की दोपहर मंदिर को बंद कर घर चले गये थे. शाम में करीब साढ़े चार बजे आरती करने के लिए मंदिर पहुंचे तो देखा कि मंदिर का ताला टूटा हुआ था।

जब उन्होंने मंदिर के अंदर प्रवेश किया तो देखा कि मंदिर के अंदर स्थापित बजरंग बलि की प्रतिमा के पांव से सोने की दो सिकड़ी समेत पुरानी अष्ट धातुओं से बनी चार लड्डू गोपाल की प्रतिमा व अन्य सामान गायब थी, जबकि दान पेटी से भी नकद रुपये गायब थे, तुरंत ही उन्होंने इसकी जानकारी रजगढ़िया परिवार के सदस्यों को दी. इसके बाद रजगढ़िया परिवार के सदस्य मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी नगर थाना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद नगर थाना प्रभारी भिखारी राम, मुफस्सिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान सदल बल मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story