गिरिडीह: उसरी नदी में तीन युवक डूबे, दोस्त को बचाने में नदी की तेज धार में बहे, मचा कोहराम

गिरिडीह: मानसून की वजह से नदियों और तालाबों में पानी भरने लगा है। गिरिडीह में उसरी नदी के तेज बहाव में तीन युवक बह गये हैं। एक दोस्त गहराई नापने उतरा और तेज धार में बह गया बाकि दोनों दोस्त भी उसकी तलाश में नदी में उतरे और बह गये।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक 3 दोस्त बाइक से देवघर घूमने जा रहे थे। तीनों दोस्तों के नाम मनीष, शंकर और आनंद है। तीनों गिरिडीह के मुफस्सिल थानाक्षेत्र अंतर्गत उसरी नदी के पास पहुंचे। यहां पुल का निर्माण हो रहा है इसलिए डायवर्जन बना था। हालांकि, मानसून की बारिश में डायवर्सन के ऊपर से पानी बह रहा था। इसी बीच शंकर यह कहते हुए नदी में उतर गया कि वह गहराई देखने जा रहा है। शंकर पानी में उतरा लेकिन तेज बहाव में खुद को संभाल नहीं सका और बह गया। शंकर को नदी में बहता देख उसके दोस्त मनीष और आनंद भी पानी में कूद पड़े। नदी की तेज धार मनीष और आनंद को भी बहाकर ले जाने लगी।

शंकर जो पानी में सबसे पहले बहा, वो तैरकर किनारे पर आ गया लेकिन मनीष और आनंद तेज बहाव में बहते चले गए। शंकर ने ही फोन कर परिजनों को इसकी जानकारी दी। रेस्क्यू टीम को आनंद को शव मिला जबकि मनीष अभी भी लापता है। बताया जाता है कि मनीष चार्टड एकाउंटेंट की पढ़ाई कर रहा था। मनीष की तलाश के लिए खंडोली से गोताखोरों की टीम बुलाई गई है।

स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश पर बड़ा फेरबदल, हटाए गए रिम्स डेंटल कॉलेज के प्राचार्य

Related Articles

close