स्कूल छत से नीचे गिरी छात्रा मामला : छात्रा गंभीर हालत में वेंटिलेटर पर, हादसे पर उठ रहे कई सवाल, हर एंगल से पुलिस कर रही जांच

रांची : राजधानी के तुपुदाना ओपी क्षेत्र के हुलहुंडू में स्थित प्रसिद्ध स्कूल सेक्रेड हार्ट की छत से गिरने की वजह से 11 साल की बच्ची आराध्या कृष बुरी तरह से घायल हो गई. घायल होने के बाद आनन-फानन में बच्ची को पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां बच्ची की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

क्या कहते हैं डॉक्टर

बच्ची की स्थिति के बारे में बताते हुए पारस हॉस्पिटल के ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ अंकुर सौरव ने कहा कि बच्ची को मल्टीपल फ्रैक्चर हुई है. उसके पैर, हाथ, बांह, जबड़े, चेहरे और माथे पर गंभीर चोट लगी हैं. बच्ची को वेंटिलेटर पर रखा गया है.

वहीं डॉक्टर अंकुर सौरभ ने बताया कि बच्ची के शरीर के अन्य हिस्सों की भी जांच की जा रही है ताकि यह पता चल सके कि बच्ची के पेट और छाती में भी कहीं गंभीर चोट तो नहीं लगी है. बच्ची की स्थिति इतनी गंभीर है कि वह सांस भी ढंग से नहीं पा रही है. बच्ची की स्थिति को देखते हुए अस्पताल के विभिन्न विभागों के डॉक्टर जैसे न्यूरो सर्जरी, जनरल सर्जरी, पेडियाट्रिक टीम इलाज में जुटी हुई है.

डॉ अंकुर सौरभ ने बताया कि यदि बच्चे की स्थिति में आज सुधार होता है तो कल यानी शनिवार को बच्चे के पैर, हाथ और चेहरे की सर्जरी की जाएगी. वहीं पूरे घटना को लेकर पुलिस जांच कर रही है. एफएसएल की टीम को भी तैयार किया गया है ताकि बारीकी से सभी चीजों की जांच की जा सके. वहीं पूरा मामला संदेहास्पद दिख रहा है, एक तरफ बच्ची के पिता बता रहे हैं कि ग्राउंड में खेलने के दौरान बच्ची को हल्की चोट आई है, जबकि डॉक्टर की टीम बच्ची को गंभीर हालत में बता रहे हैं.

वहीं पुलिस की टीम भी स्कूल के पदाधिकारियों से पूछताछ कर रही है और घटना के समय का सीसीटीवी फुटेज निकाल रही है ताकि वास्तविकता की जानकारी हो सके.

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story