स्कूल की रेलिंग से गिरकर छात्रा घायल.... परिजन ने विद्यालय प्रबंधन पर लगाया लापरवाही का आरोप... देखें वीडियो

गढ़वा: इन दिनों जिले का भवनाथपुर प्रखंड अपनी कार्यकलाप के कारण सुर्खियों का हिस्सा बना हुआ है। कभी स्वास्थ्य विभाग के कारनामे तो कभी शिक्षा विभाग के कारनामे। स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक और कर्मियों द्वारा बंध्याकरण के नाम पर घुस लेने का मामला ठंडा भी नही हुआ था की शिक्षा विभाग से विद्यालय प्रबंधन की लापरवाही का मामला सामने आ रहा है। ऐसा ही एक ताजा मामला भवनाथपुर थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय रोहिनिया का है जहां कक्षा छह की छात्रा प्रिया कुमारी रेलिंग से गिरकर घायल हो गई।

यहां देखे विडियो...

घायलवस्था में उसे ईलाज के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवनाथपुर में लाया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात आयुष डॉक्टर निशंक निश्रम द्वारा प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर ईलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। चिकित्सक ने बताया कि छात्रा का दोनों हांथ फ्रैक्चर हो गया है। जबकि शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोटें आई हुई है। जिसे देखते हुए बेहतर इलाज के लिये रेफर किया गया है।

जबकि घायल छात्रा के पिता आलोक कुमार ने विद्यालय प्रबंधन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए कहा कि भवन में पर्याप्त रेलिंग नहीं होने की वजह से ये हादसा हुई है। उन्होंने कहा विद्यालय विकास सहित अन्य मदों की राशि विद्यालय प्रबंधन के खाते में आते हैं, इसके बावजूद रेलिंग को नहीं जोड़े जाने के कारण उक्त हादसा हुआ है।
इस संबंध में प्रधानाध्यापक बसंत राम ने दुरभाष पर बताया कि हम अभी 5 दिन की ट्रेनिंग में है।

घटना की सूचना मिलने पर पीड़ित बच्ची और परिवार से मिलने के लिए अस्पताल जा रहें हैं। परिजन के आरोप पर विभाग को सक्रियता दिखाते हुए इसकी जांच अवश्य करनी चाहिए की आखिरकार विद्यालय में छोटे छोटे बच्चो के स्कूलों में आखिरकार बिना रेलिंग के विद्यालय में पढ़ाने की इजाजत कैसे दी जा सकती है।

सौजन्य हमार भवनाथपुर

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story