छेड़छाड़ का विरोध करने पर मनचलों ने छात्रा को ट्रेन के आगे फेंका, पैर - हाथ कटे हालत गंभीर, उधर दारोगा समेत 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड

बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली में एक शर्मनाक घटना सामने आई है. यहां के सीबीगंज थाना क्षेत्र के खड़ौआ रेलवे क्रॉसिंग पर कोचिंग से लौट रही एक छात्रा के साथ शोहदों ने छेड़छाड़ की. इसका विरोध करने पर छात्रा को ट्रेन के आगे फेंकने का आरोप है. छात्रा का एक हाथ और दोनों पैर कट गए हैं. उसे निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां बुधवार को ऑपरेशन के बाद उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है. इस प्रकरण को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है. मामले में कड़ा एक्शन लेते हुए प्रभारी निरीक्षक सीबीगंज, चोकी इंचार्ज और बीट सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया है.

सूचना के मुताबिक छात्रा एक कोचिंग में पढ़ने जाती है. आरोप है कि रास्ते में एक शोहदा अक्सर उसका रास्ता रोककर परेशान करता था. कई बार शोहदे ने छात्रा को परेशान किया… छेड़खानी से परेशान होकर छात्रा ने अपने घरवालों से इसकी शिकायत भी की थी. परिजनों ने इसकी शिकायत आरोपियों के परिजनों से की थी.

यहां देखें वीडियो

बताया गया कि मंगलवार को छात्रा कोचिंग गई थी. इसके बाद रेलवे क्रॉसिंग के पास वह गंभीर हालत में मिली. उसका एक हाथ और दोनों पैर कटे हुए थे. परिजनों का कहना है कि छात्रा ने बताया है कि शोहदों ने ही उसे ट्रेन के आगे फेंककर जाने से मारने की कोशिश की.

मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया. कई हड्डियां टूट जाने की वजह से छात्रा की हालत गंभीर बनी हुई है. परिजनों का कहना है कि आरोपी बीते दो माह से छात्रा को परेशान कर रहे थे. इसकी शिकायत शोहदों के परिजनों से भी की गई थी. पुलिस का कहना है कि परिजनों की तरफ से तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. मामले की जांच की जा रही है. मुख्य आरोपी और उसके पिता को हिरासत में लिया गया है.

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story