मचा हड़कंप : धनबाद के टुंडी मे पेड़ से लटकी मिली युवती की लाश, पुलिस छानबीन में जुटी

धनबाद : धनबाद जिला मे एक पेड़ से लटकी हुई लाश मिली है। पेड़ से दुपट्टे से झूलती हुई 20 वर्षीय युवती की लाश बरामद हुई है। घटना धनबाद की टुंडी रतनपुर पंचायत के लहारबाड़ी इलाके की है। जिस युवती का शव बरामद हुआ है वह दोमुंडा की बताई जा रही है। दोमुंडा से घटनास्थल की दूरी लगभग 5 से 7 km बताई जाती है। युवती की लाश कई आशंकाओं को जन्म दे रही है। टुंडी पुलिस को लहरबाड़ी में पेड़ से युवती की लाश मिलने की सूचना मिली। घटना की सूचना पर पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचे। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया गया है।

इस घटना को लेकर लोगो के मन में कई आंशकाए उत्पन्न हो रही है। लेकिन अभि तक कोई कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अपडेट जारी है….

IAS ब्रेकिंग : रमेश घोलप बने ग्रामीण कार्य विभाग के संयुक्त सचिव, अधिसूचना जारी

Related Articles

close