“धर्म पूछा,नाम जाना, कलमा पढ़वाया, फिर मार दी गोली” आतंकियों ने चुन चुनकर मारा, पति की हत्या कर पत्नी को बोला, जाओ मोदी को बता देना…

Pahalgam attack: जम्मू कश्मीर में मंगलवार की दोपहर जो कुछ हुआ वह पहले कभी नहीं हुआ था। इस तरह की गोलीबारी शायद ही कभी किसी ने देखी और सुनी थी, लेकिन मंगलवार को आतंकियों ने ऐसी वीभत्स घटना को अंजाम दिया कि सुनकर रूह कांप गई। जिन पर्यटकों पर गोलियां दागी गई या जिन पर्यटकों के सामने यह गोलीबारी हुई उन्होंने जो घटना का दृष्टांत बताया वह दिल दहलाने वाला था।

महाराष्ट्र के पुणे से पहलगाम घूमने आई असावरी ने बताया कि आतंकी लोकल पुलिस की वर्दी में थे और मास्क लगाए हुए थे। उन लोगों ने खासकर उन्हीं लोगों को निशाना बनाया जो अपने परिवार के साथ घूमने आए थे। हमलावरों ने पुरुषों को ही निशाना बनाया। खास बात यह भी रही कि आतंकी हमले के पहले हिंदुओं से जबरन कलमा पढ़ने की भी कोशिश की गई, जो नहीं पढ़ पाए उन्हें गोली मार दी गई।

असावरी ने बताया कि उसके सामने ही उसके पापा को तीन गोलियां मारी गई। आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में दिल दहला देने वाली घटना में 26 लोगों की मौत हो गई, इनमें से कुछ विदेशी भी है। वही 20 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। यह घटना जिस जगह पर हुई उसे मिनी स्विट्ज़रलैंड कहा जाता है। पर्यटकों का यह सबसे पसंदीदा जगह कहा जाता है, जहां पर खुले मैदान में पर्यटक घुड़सवारी भी करते हैं।

आतंकी हमले का शिकार बनी एक महिला ने बताया कि आतंकी लोकल पुलिस की वर्दी पहने हुए थे, जिसकी वजह से उन्हें पहचानना काफी मुश्किल था। लोगों को थोड़ा भी एहसास नहीं हो पाया कि पुलिस की वर्दी पहने यह लोग कुछ देर में ही बड़ी वारदात करने वाले हैं।

एक महिला ने बताया कि, यह बताने पर भी कि वह हिंदू है, उनसे जबरन कलमा पढ़वाया गया और फिर यहां से भाग जाने को कहा। पीड़ितों ने आगे बताया कि आतंकियों ने उन्हें मोदी जी के नाम पर धमकाया और कहा कि तुम लोगों ने मोदी जी को सिर पर चढ़ा रखा है, जिसकी वजह से हमारा मजहब खतरे में है।

घटनास्थल पर 50 से अधिक लोग मौजूद थे। घटना के बाद लोगों का रेस्क्यू किया गया और अस्पताल पहुंचाया गया। कुछ स्थानीय लोगों ने भी मदद की, जिसकी वजह से कुछ सुरक्षित बच सके।

पल्लवी नाम की एक महिला ने बताया कि उसके सामने ही उसके पति को गोली मार दी गई। हमले में बचकर निकली पल्लवी के मुताबिक आतंकी हिंदुओं को निशाना बना रहे थे और तीन चार लोगों ने पर्यटकों पर हमला किया। पल्लवी ने बताया कि उनसे कहा जब उसके सामने उसके पति को मार मार दिया गया तो पल्लवी ने कहा कि उसे भी मार दे, “तुमने मेरे पति को पहले ही मार दिया है” लेकिन आतंकवादी में से एक ने कहा कि मैं तुम्हें नहीं मारूंगा जाओ मोदी को यह बात बता देना।

Related Articles