Gold Coins: कमर में छुपा कर विदेश से लाया 10 किलो सोने के सिक्के, दिल्ली एयरपोर्ट पर कस्टम ने पकड़ा
Gold Coins Seized At Delhi Airport: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम की एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने सोने की तस्करी के एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए दो हवाई यात्री को पकड़ा है.जिनके कब्जे से 10 किलोग्राम शुद्ध सोने के सिक्के बरामद किये गए है.दोनों हवाई यात्री कश्मीर के रहने वाले हैं, और मिलान से सोने की तस्करी कर दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे थे. बरामद सोने की कीमत 7 करोड़ 80 लाख रुपये बताई जा रही है.Gold Coins
क्या कहा कस्टम प्रवक्ता ने
कस्टम प्रवक्ता से मिली जानकारी के अनुसार, 5 जनवरी को मिलान से एयर इंडिया की फ्लाइट नम्बर AI-138 से IGI एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 तक पहुंचे दो हवाई यात्री को रूट प्रोफाइलिंग और शक के आधार पर जांच के लिए उस वक्त रोका गया, जब वे ग्रीन चैनल पहुंचे थे. उनके लगेज की स्क्रीनिंग में तो कुछ भी संदिग्ध नजर नहीं मिला, लेकिन जब उन्होंने डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर को क्रॉस किया तो उससे आयी अलर्ट साउंड के बाद उनकी गहन व्यक्तिगत तलाशी ली गयी. जिससे उनके द्वारा कमर में पहनी गयी दो खास प्रकार की बेल्ट के बारे में कस्टम को पता चला, जिसके अंदर प्लास्टिक के लिफाफे में भारी मात्रा में छिपा कर रखे गए शुद्ध सोने के सिक्के बरामद किए गए.Gold Coins
https://twitter.com/AirportGenCus/status/1887089844637274166?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1887089844637274166%7Ctwgr%5E8d54a4d19456a41402d418832cd7059faad5536a%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fm.dailyhunt.in%2Fnews%2Findia%2Fhindi%2Fabplivehindi-epaper-dh280f81350c1b4ce8bd566c530306062e%2Fkamarmechupakarvideshselaya10kilosonekesikkedillieyaraportparkastamnepakada-newsid-n650797924
पौने 8 करोड़ के Gold Coins बरामद
बरामद Gold Coins का कुल वजन 10 किलो 92 ग्राम है, जिसकी कीमत 7 करोड़ 80 लाख रुपये बताई जा रही है. कस्टम की टीम ने कस्टम्स एक्ट 1962 के सेक्शन 110 के तहत बरामद सोने के सिक्के को जब्त कर लिया है और कस्टम्स एक्ट के सेक्शन 104 के तहत दोनों आरोपी हवाई यात्रियों को गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुट गई है.
PMB Result 2025 Karnataka: Paramedical रिजल्ट pmbkarnataka.org पर जारी, ये रही Direct Link