सोने की कीमतें नए रिकॉर्ड पर : जानें आज के रेट और अपने निवेश की जानकारी!

Gold prices at new record: Know today's rates and information about your investment!

पटना. मार्च का आज अंतिम दिन है. इस महीने के अंत तक सोने ने अपने अब तक के सबसे ऊंचे स्तर को छू लिया है. बाजार में सोने की कीमतें आसमान छू रही हैं, इससे निवेशकों और ग्राहकों में हलचल देखी जा रही है. चांदी की स्थिति भी कुछ अलग नहीं है, यह भी अपने उच्चतम स्तर पर बनी हुई है, हालांकि इसमें सोने की तुलना में कम उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है.

विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले महीने में सोने और चांदी की कीमतों में और बढ़ोतरी हो सकती है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में तेजी का प्रभाव भारतीय बाजार पर भी पड़ रहा है. आज बाजार खुलते ही इसके कीमतों में तेजी आने का अनुमान है. अप्रैल महीने में शादियों का भी सीजन है साथ ही अक्षय तृतीया भी है. ऐसे में गोल्ड और सिल्वर की डिमांड बढ़ने वाली है. नतीजन, कीमतों में अभी तेजी रहेगी.

आज का सोने का भाव 
फिलहाल 24 कैरेट सोने की कीमत 90,000 रुपए से बढ़कर 90,500 रूपये प्रति 10 ग्राम हो गई है. यह अब तक का सबसे ज्यादा रेट है. इसमें जीएसटी जोड़ दिया जाए तो इसकी कीमत 93,215 रूपये प्रति 10 ग्राम हो जाती है. वहीं, बिना जीएसटी जोड़े 22 ग्राम सोना 84,200 रूपये प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट सोना 71,000 रुपए प्रति 10 ग्राम बिक रहा है.

Related Articles