इंस्पेक्टर, सब-इंस्पेक्टर व कांस्टेबल पद पर भर्ती का सुनहरा मौका, 15 सितंबर तक है आवेदन की तारीख, 97 हजार तक मिलेगी सैलरी

नयी दिल्ली। युवा अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा मौका है। बड़ी संख्या में पुलिस विभाग में वैकेंसी निकली है। असम पुलिस भर्ती बोर्ड में 330 पदों पर भर्तियां होने वाली है, जिसमें इंस्पेक्टर, सब-इंस्पेक्टर, हेड कॉन्स्टेबल और कॉन्स्टेबल के पद शामिल हैं। इच्छुक अभ्यर्थी असम राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट slprbassam.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 15 सितंबर रखी गयी है।

भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों का 10वीं पास होनी जरुरी हैं। इसके साथ ही कांस्टेबल और हेड कॉन्स्टेबल के पद के लिए जो सेना में सिपाही से लेकर हवलदार के पद पर या नौसेना या वायु सेना में समकक्ष रैंक से रिटायर हुए हैं। वह भी आवेदन प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं। 330 से ज्यादा पदों पर होने जा रही भर्ती में उम्मीदवारों की उम्र कम से कम 18 साल और अधिकतम उम्र सीमा 50 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।

जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इंस्पेक्टर, सब-इंस्पेक्टर, हेड कॉन्स्टेबल और कॉन्स्टेबल भर्ती में रिटन टेस्ट और फिजिकल टेस्ट के बाद डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन होगा। जिसके आधार पर तय की गई मेरिट के आधार पर पोस्टिंग दी जाएगी। परीक्षा का सिलेबस भी नोटिफिकेशन के साथ जारी किया गया है।

वैकेंसी डिटेल्स
असम राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड में निकली भर्ती के तहत कुल 332 पदों पर पोस्टिंग दी जाएगी। जिनमें 02 पद इंस्पेक्टर (बी), 60 सब-इंस्पेक्टर (बी), 70 पद हेड कांस्टेबल (बी) और 200 कांस्टेबल (बी) के होंगे।

सैलरी
भर्ती प्रक्रिया में सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को हर महीने 22 हजार 500 रुपए से लेकर 97 हजार 100 रुपए तक सैलरी दी जाएगी।

ऐसे करें अप्लाई
• आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट slprbassam.in पर जाएं।
• इसके बाद उम्मीदवार ऑनलाइन एप्लिकेशन पोर्टल पर जाएं और ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करें। .
• फिर उम्मीदवार पोर्टल पर पंजीकरण करे।
• अब उम्मीदवार दस्तावेज अपलोड करें।
• फिर उम्मीदवार फॉर्म सबमिट करें।
• अब उम्मीदवार आवेदन पत्र को डाउनलोड कर लें।
• अंत में उम्मीदवार आवेदन पत्र का प्रिंट निकाल लें।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story