PM Kisan Yojana से जुड़ने का सुनहरा मौका, 15 अप्रैल से होगा रजिस्ट्रेशन, जानें प्रक्रिया

PM Kisan Yojana: पीएम किसान योजना की शुरुआत फरवरी 2019 से हुई थी। इस योजना के तहत किसानों को 6000 रुपये की आर्थिक रूप से मदद प्रदान की जाती है। ये 6000 रुपये किसानों को 2000 रुपये की तीन अलग-अलग किस्तों में दिए जाते हैं।

अभी तक सरकार पात्र किसानों को इस योजना में शामिल करने के लिए तीन अलग-अलग अभियान शुरू कर चुकी है। अब एक बार फिर 15 अप्रैल से पात्र किसानों को पीएम किसान योजना में शामिल किया जाएगा ।

PM Kisan Yojana:कृषि मंत्री ने दी जानकारी

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोकसभा में इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि सरकार जल्द ही उन पात्र किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि से जोड़ेगी, जो अभी तक अलग-अलग कारणों की वजह से नहीं जुड़ पाए हैं।

चलिए अब जानते हैं कि आप पीएम किसान योजना में कैसे अप्लाई कर सकते हैं।

PM Kisan Yojana:: ऐसे करें पीएम किसान योजना में अप्लाई

अगर आपने अभी तक अपना रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, तो आप 15 अप्रैल को अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको नीचे बताए गए स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो करना होगा।

स्टेप 1- सबसे पहले पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

स्टेप 2- इसके बाद यहां आपको फार्मर्स कॉर्नर (Farmers Corners) का ऑप्शन दिया जाएगा।

स्टेप 3- फिर यहां आपको न्यू फॉर्मर रजिस्ट्रेशन (New Former Registration) का ऑप्शन मिलेगा।

स्टेप 4- इसके बाद यहां अपना मोबाइल और आधार नबंर दर्ज करें।

स्टेप 5- जिसके बाद फोन में एक ओटीपी नंबर आएगा, इसे दिए गए विकल्प पर दर्ज करें।

स्टेप 6- इसके बाद अपनी व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करें।

स्टेप 7- अंत में आपको सभी जानकारी भरकर सबमिट करना होगा।

 

PM Kisan Yojana:क्यों नहीं आई पीएम किसान योजना की किस्त?

 

पीएम योजना के कई लाभार्थी ऐसे भी है, जिनका रजिस्ट्रेशन तो है, लेकिन अभी तक किस्त या पैसा नहीं मिला है। इसके कई कारण हो सकते हैं। जैसे ई-केवाईसी नहीं होना, किसान की जमीन का सत्यापन ना होना इत्यादि।

PM Kisan Yojana:कब हुई पहली किस्त जारी?

आज से 6 साल पहले यानी साल 2019 में किसानों को पहली बार पीएम किसान योजना का फायदा मिला था. इस बारे में मिली जानकारी के मुताबिक पीएम किसान योजना का फायदा सबसे पहले बिहार के भागलपुर किसानों को दिया गया था। वहीं उस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 9.08 करोड़ किसानों के खाते में 22 हजार करोड़ रुपये से अधिक डाले गए थे।Ayushman Vaya Vandana Card के लिए उम्र क्यों अब 70 से घटा 60 हो सकती है?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *