अच्छी पहल : 10 लाख इनामी जोनल कमांडर सहित 5 नक्सलियों ने किया सरेंडर

रांची: झारखंड सरकार की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति, नई दिशा, झारखंड में सफल होते दिख रही है. हेमंत सरकार की इस नीति से प्रभावित होकर आज पांच कुख्यात इनामी नक्सलियों ने सरेंडर किया. इन नक्सलियों में दो इनामी नक्सली भी शामिल हैं.

सरेंडर करने वाले नक्सलियों के नाम

सरेंडर करने वाले नक्सलियों में 10 लाख के इनामी, जोनल कमांडर अमरजीत यादव उर्फ टिंगू, 5 लाख के इनामी, सब-जोनल कमांडर सहदेव यादव उर्फ लटन, सब-जोनल कमांडर नीरू यादव उर्फ सलीम, सब-जोनल कमांडर संतोष भुईया उर्फ सुकन और दस्ता सदस्य अशोक बैगा उर्फ अशोक परहिया शामिल हैं.

IAS पूजा सिंघल से 9 घंटे पूछताछ... ज्यादातर वक्त चुप रही IAS ...

Related Articles

close