गुड न्यूज : राज्य में खुलेंगे 2000 शहरी हेल्थ सेंटर, स्पेशलिस्ट डॉक्टरों से ऑनलाइन कर सकेंगे कंसल्ट, जानें और क्या क्या मिलेगी सुविधा

रांची । हेल्थ सिस्टम को पटरी पर लाने के लिए स्वास्थ्य विभाग पुरी तैयारी में है। हॉस्पिटलों में व्यवस्था में सुधार लाने के लिए कई कदम उठा जा रहे हैं। वहीं डॉक्टरों की नियुक्ति को भी लेकर अधिकारियों को निर्देश दिया गया है। अब स्वास्थ्य विभाग राज्य भर में 2000 अरबन हेल्थ सेंटर खोलने की तैयारी कर रहा है। जहां पर ऑनलाइन स्तर पर बड़े हॉस्पिटलों के डॉक्टरों से कंसल्ट की सुविधा मिलेगी।

स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने कहा की इससे लोगों को अपने घरेलू शहर में ही बेहतर इलाज मिल सकेगा। वही छोटी-मोटी बीमारियों के इलाज के लिए उन्हें बड़े शहरों का नहीं जाना होगा। लोगों को खर्च के साथ-साथ परेशानी का सामना भी नहीं करना पड़ेगा।

इलाज के साथ टेस्ट भी

फिलहाल झारखंड में कई हेल्थ सेंटर को अरबन हेल्थ सेंटर में अपग्रेड किया गया है। जहां पर अधिक से अधिक मात्रा में डॉक्टरों की ड्यूटी भी लगाई गई है। जहां डॉक्टर नहीं है वहां टेलीमेडिसिन से मरीजों का इलाज चल रहा है। इसके अलावा सेंटर पर टेस्ट के भी इंतजाम किए गए हैं। जिससे की मामूली खर्च में मरीज की जरूर टेस्ट हो सके। राज्य भर में सेंटर खुल जाने से वहां के लोगों को यह सुविधाएं आसानी से मिलने लगेगी।

मेडिकल कॉलेजों पर लोड होगा कम

अरबन हेल्थ सेंटर खुल जाने से वहां पर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों से कंसल्टेशन की सुविधा होगी। यह सुविधा ऑनलाइन- ऑफलाइन दोनो ही तरह का होगा। मरीजों को बड़े हॉस्पिटल ले जाने की नौबत नहीं आएगी। इससे मेडिकल कॉलेजों पर भी लोड कम होगा, और मरीजों का बेहतर इलाज हो सकेगा।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story