अच्छी खबर: राज्य के 80 उत्कृष्ट विद्यालय आधुनिक सुविधा से होगा लैश, CBSE माध्यम से होगी पढ़ाई

रांची : उत्कृष्ट विद्यालय (School of Excellence) के विद्यालय प्रबंधन समिति (School Management Committee) का राज्य स्तरीय सम्मेलन

उत्कृष्ट विद्यालय (School of Excellence) के विद्यालय प्रबंधन समिति (School Management Committee) का राज्य स्तरीय सम्मेलन रांची के खेल गांव स्थित ताना भगत स्टेडियम खेलगांव रांची में हुआ। इस बैठक में मुख्य अतिथि हेमंत सोरेन थे। बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बताया कि राज्य के चयनित 80 उत्कृष्ट विद्यालय में निम्नलिखित सुविधाएं प्रदान की जाएगी।

  1. उत्कृष्ट विद्यालय में शिक्षकों को क्वालिटी ट्रेनिंग दी जाएगी।
  2. उत्कृष्ट विद्यालय में मॉडर्न आईसीटी लैब की स्थापना की जा रही है जिससे छात्रों को बेहतर कंप्यूटर एजुकेशन एवं प्रोग्रामिंग की जानकारी दी जा सके।
  3. वर्तमान में उत्कृष्ट विद्यालय में जितने भी क्लासरूम हैं सभी क्लासरूम में स्मार्ट क्लास लगाने की व्यवस्था की गई है।
  4. उत्कृष्ट विद्यालय को सीसीटीवी कैमरे की मदद से मॉनिटरिंग किया जाएगा। जिससे विद्यालय में बेहतर शिक्षण वातावरण उपलब्ध कराया जा सके।

जिसके लिए प्रतिष्ठित Edu-tech कंपनी स्कूलनेट इंडिया लिमिटेड का चयन किया गया है। स्कूलनेट इंडिया लिमिटेड के पास 25 वर्षों से Edu-tech कंपनी के तौर पर कार्य करने का अनुभव है।

इस परियोजना से क्या होगा फायदा

सभी बच्चों को समावेशी शिक्षा प्रदान करने का लक्ष्य

80 उत्कृष्ट विद्यालय, 325 प्रखंड स्तरीय लीडर स्कूल, 4,091 ग्राम पंचायत स्तरीय आदर्श विद्यालय

सरकारी स्कूलों के 15 लाख से अधिक बच्चों को उत्कृष्ट शिक्षा के अवसर प्रदान करने का लक्ष्य

शिक्षा में समानता, गुणवत्ता और मानक तय करना

बदलते समय के अनुरूप विद्यार्थियों को अत्याधुनिक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा

सीबीएसई से मान्यता तथा राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय गाइडलाइन्स के अनुरूप आउटकम फ्रेमवर्क

अत्याधुनिक आधारभूत संरचना
अंग्रेजी माध्यम स्कूल
एकीकृत STEM लैब
डिजिटल स्मार्ट क्लास
सूचना प्रौद्योगिकी का मजबूत ढांचा
राष्ट्रीय स्तर का खेल प्रशिक्षण

स्कूलनेट इंडिया लिमिटेड (Schoolnet India limited)

स्कूलनेट इंडिया लिमिटेड प्रतिष्ठित Edu-tech कंपनी है। जिसके पास 25 वर्षों का शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने का अनुभव है। इसने शिक्षा के क्षेत्र में तकनीक का उपयोग कर क्रांति लाया है। स्कूलनेट इंडिया लिमिटेड ने 6 मिलियन से ज्यादा छात्र छात्राओं को तकनीक की मदद से शिक्षा देकर उनकी प्रतिभा को उभारने का कार्य किया है। साथ ही साथ ढाई लाख से ज्यादा शिक्षकों को तकनीक का उपयोग करने हेतु सक्षम बनाया है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story