बैंक FD कराने वालों के लिए अच्छी खबर : इस बैंक ने किया ब्याज दरों में बढ़ोतरी, जानिए कितना होगा फायदा...


नई दिल्ली
: सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank (PNB)) की ओर से दो करोड़ रुपये से लेकर 10 करोड़ रुपये तक की बल्क एफडी की रेट्स इजाफा कर दिया गया है। बैंक द्वारा ये बढ़ोतरी 7 दिनों से लेकर एक साल तक की अवधि की एफडी पर की गई है। बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, नई ब्याज दरें 4 मई से लागू हो गई हैं।

बता दें, आरबीआई की ओर से रेपो रेट में लगातार बढ़ोतरी के कारण बैंक लगातार एफडी की ब्याज दरों में इजाफा कर रहे हैं। पिछले एक साल में रेपो रेट 4.00 प्रतिशत से बढ़कर 6.50 प्रतिशत हो गया है।

पीएनबी की ओर से 7 दिनों से लेकर 45 दिनों के बल्क एफडी की ब्याज दर को 0.50 प्रतिशत बढ़ाकर 5.50 प्रतिशत से 6.00 प्रतिशत कर दिया है। 46 दिनों से लेकर 90 दिनों की बल्क एफडी पर ब्याज दर को 0.75 प्रतिशत बढ़ा दिया गया है। इस कारण ब्याज दर 5.50 प्रतिशत से बढ़कर 6.25 प्रतिशत हो गया है। 91 दिनों से लेकर 179 दिनों की एफडी पर ब्याज दर को 0.50 प्रतिशत बढ़ाकर 6.00 प्रतिशत से 6.50 प्रतिशत कर दिया गया है।

180 दिनों से लेकर एक साल से कम की एफडी पर ब्याज दर को 6.25 प्रतिशत बढ़ाकर 6.50 प्रतिशत कर दिया है। वहीं, एक साल की अवधि की बल्क एफडी पर ब्याज दर को 0.25 प्रतिशत बढ़ाकर 7.00 प्रतिशत कर दिया गया है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story