संविदा कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर: अनुबंधकर्मियों की छुट्टियां बढ़ी, इस राज्य में सरकार ने लिया बड़ा फैसला, नियमितिकरण की प्रक्रिया भी जारी...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में संविदा कर्मचारियों के तीखे विरोध को देखते हुए राज्य सरकार ने अपने कदम पीछे खींच लिये हैं। पिछले दिनो राज्य सरकार ने राजपत्र का प्रकाशन कर संविदाकर्मियों की छुट्टी में कटौती कर दी थी, लेकिन विरोध के बीच सरकार ने पूर्व की भांति की अवकाश सुविधा लागू कर दी है। दरअसल कुछ दिन पहले ही राज्य सरकार ने आदेश जारी कर कहा था कि अब 30 दिनों के आकस्मिक अवकाश के स्थान पर 18 दिनों का अवकाश मिलेगा।

सरकार के इस फैसले का छत्तीसगढ़ प्रगतिशील अनियमित कर्मचारी फेडरेशन (CG Samvida Karmchari) व संविदा कर्मचारी महा संघ ने नाराजगी जताई थी। अब राज्य सरकार ने कैबिनेट में प्रस्ताव लाकर फिर से छुट्टियों में बढ़ोत्तरी कर दी है। छत्तीसगढ़ सर्वविभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ एवं छत्तीसगढ़ मनरेगा कर्मचारी महासंघ की तरफ से की गई मांग को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (संविदा नियुक्ति) नियम 2012 के नियम 13 (1) में आंशिक संशोधन किया गया, जिसके तहत संविदा पर नियुक्त कर्मचारी को 18 दिनों के आकस्मिक अवकाश के स्थान पर 30 दिनों के आकस्मिक अवकाश की पात्रता होगी।

आपको बता दें कि हाल ही में संविदा कर्मचारियों (CG Samvida Karmchari) के लिए नई संविदा नीति लागू की गई थी।इस नई संविदा नीति के मुताबिक अधिकारी कर्मचारियों को नियमित पदों पर नियुक्ति दी जाने की बात कही गई थी। इस नीति में वेतन वृद्धि के साथ-साथ विभिन्न सुविधाओं और नई पेंशन योजना के तहत पेंशन लाभ भी मिलेगा। इस फैसलों के बीच राज्य में नियमितिकरण की प्रक्रिया भी जारी है। कैबिनेट ने संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण के प्रस्ताव पर 46 संविदा प्रशिक्षण अधिकारी की संविदा सेवा में वृद्धि/नवीनीकरण करने का निर्णय लिया गया।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story