छात्रों के लिए GOOD न्यूज : पॉलिटेक्निक व इंजीनियरिंग संस्थानों में सीटों की कटौती का फैसला वापस…..जानिये अब कितनी सीटों पर होगा एडमिशन
पटना। छात्रों को लेकर राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। पॉलिटेक्निक और इंजीनियरिंग संस्थानों में सीटों की कटौती नहीं होगी। पहले राज्य सरकार ने 591 सीट को घटाकर 390 करने का फैसला लिया था, लेकिन अब उस फैसले को वापस ले लिया गया है। अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद की ओर से विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग, बिहार के अंतर्गत संचालित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालयों एवं पॉलिटेक्निक संस्थानों में पुरानी सीटें बहाल हो गयी हैं।
अब गवर्मेंट इंजीनियरिंग कालेजों में छात्रों की कुल क्षमता 10,865 हो गयी है। 2021-22 में ये क्षमता 8714 थी। वहीं, राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय की प्रथम वर्ष में कुल प्रवेश क्षमता शैक्षणिक 2022-23 में 11408 हो गयी है।
राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थानों की भी कुल प्रवेश क्षमता शैक्षणिक सत्र 2022-23 में 12081 हो गयी है, जो शैक्षणिक सत्र 2021-22 में 11211 थी. पॉलिटेक्निक संस्थानों में भी कुल स्वीकृत सीटों के पांच प्रतिशत अतिरिक्त सीट के साथ प्रथम वर्ष में कुल प्रवेश क्षमता शैक्षणिक सत्र 2033-23 में 12685 हो गयी है.