झारखंड के ट्रेन यात्रियों के लिए अच्छी खबर, इस स्पेशल ट्रेन को मार्च तक मिला एक्सटेंशन, हटिया से …

Good news for train passengers of Jharkhand, this special train got extension till March, from Hatia...

Jharkhand Train News: नये साल से पहले रद्द होती ट्रेन के बीच यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे ने एक ट्रेन को मार्च तक के लिए विस्तार दे दिया है। रेल यात्रियो की सुविधाओ को ध्यान में रखते हुये रेल प्रशासन ने ये फैसला लिया है।

 

भारतीय रेलवे ने दुर्ग -हटिया-दुर्ग के मध्य चल रही स्पेशल ट्रेन के परिचालन में विस्तार किया है । यह गाड़ी 08185 / 08186 हटिया-दुर्ग-हटिया द्वि-साप्ताहिक स्पेशल की सुविधा 27 दिसम्बर, 2024 तक चल रही थी। लेकिन अब उसे एक्सटेंशन देते हुए जिसके परिचालन में विस्तार दिनांक 28 मार्च, 2025 तक किया गया है।

 

08185 हटिया-दुर्ग द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन 31 दिसम्बर से 27 मार्च, 2025 तक विस्तार किया गया है । इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी 08186 दुर्ग-हटिया द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन 01 जनवरी से 28 मार्च, 2025 तक विस्तार किया गया है ।

 

रांची से गया के बीच आठ दिन चलेगी स्पेशल ट्रेन

गया से रांची जाने वाली ट्रेन संख्या 03640, 19, 22, 23, 25, 26, 27, 28 और 29 दिसंबर 2024 को चलेगी। कुल 8 फेरे लगाए जाएंगे। यह ट्रेन गया से दोपहर 2.45 बजे रवाना होगी। कोडरमा में 3.55 बजे पहुंचेगी और 3.57 बजे रवाना होगी। हजारीबाग रोड पर 4.28 बजे पहुंचेगी और 4.30 बजे रवाना होगी। गोमो में शाम 5.30 बजे पहुंचेगी और 5.32 बजे रवाना होगी। धनबाद में शाम 6रू30 बजे पहुंचेगी और 6.50 बजे रवाना होगी। बोकारो स्टील सिटी में रात 8.35 बजे पहुंचेगी और 8.40 बजे रवाना होगी। मुरी में रात 9.40 बजे पहुंचेगी और 9.45 बजे रवाना होगी। अंततः रांची रात 11.00 बजे पहुंचेगी।

Train Accident : बड़ा ट्रेन एक्सीडेंट, 4 बोगियां पटरी से उतरी, मौके पर मची चीख पुकार,कई घायल होने की खबर

Related Articles

close