खुशखबरी : IIT -ISM कराएगा निःशुल्क JEE (मुख्य) , नौवीं, दसवीं परीक्षा की तैयारी, ये है आवेदन की अंतिम तिथि….
धनबाद । जेईई परीक्षा की तैयारी अभी से करनी है तो तैयार हो जाएं। आईआईटी आईएसएम धनबाद की संस्था कर्मज्योति की ओर से जेईई मेन के साथ-साथ नौंवीं व 10वीं की परीक्षा की तैयारी निशुल्क कराई जाएगी। आर्थिक रूप से कमजोर व शैक्षिक सुविधाओं से वंचित होनहार छात्रों को निशुल्क कोचिंग देगा। कर्मज्योति कोचिंग क्लास ने इसके लिए आवेदन जारी कर दिया है। www.karmajyoti.org पर जाकर आवेदन पत्र को डाउनलोड किया जाएगा।
मंगलवार से पूरी तरह से भरे हुए आवेदन को आईआईटी आईएसएम के मेन गेट पर जमा करना है। आवेदन की अंतिम तिथि अंतिम दिन 28 मार्च है। परिवार की आय 2.50 लाख से कम हो । परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए आवश्यक मार्गदर्शन और सहायता प्रदान करेगी। कोर्स को इंटरैक्टिव और आकर्षक डिज़ाइन किया गया है। जेईई मेन कोचिंग के लिए 31 मार्च को एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। दो अप्रैल को जेईई मेन कोचिंग के लिए इंट्रेंस का आयोजन होगा। पांच अप्रैल को रिजल्ट जारी किया जाएगा। सात अप्रैल को नौंवीं, 10वीं व जेईई मेन कोचिंग में नामांकन होगा।