GOOD NEWS! 5 साल बाद शुरू होगी कैलाश मानसरोवर यात्रा, विदेश मंत्रालय का बड़ा ऐलान

GOOD NEWS: विदेश सचिव विक्रम मिस्री दो दिन के चीन दौरे पर थे। बता दें कि विजिट 26 और 27 जनवरी को था। इस विजिट के दौरान विदेश मंत्रालय का अहम बयान सामने आया है।
बताया गया है कि 2025 की गर्मियों में ही एक बार फिर कैलाश मानसरोवर यात्रा शुरू होगी। इसके अलावा दोनों देशों में बहने वाली नदियों के बारे में डेटा भी शेयर किया जाएगा और एक्सपर्ट्स से मुलाकात भी होगी।इसके अलावा दोनों देशों के बीच सीधी फ्लाइट सुविधा को जल्द शुरू करने के लिए सैद्धांतिक सहमति (In-principle agreement) पर बात की जाएगी।
GOOD NEWS:कैलाश-मानसरोवर यात्रा जल्द शुरू
भारत और चीन के विदेश सचिव के बीच दो दिनों की बातचीत के बाद, फैसला लिया गया कि गर्मियों में कैलाश-मानसरोवर यात्रा फिर से शुरू की जाएगी। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि अभी ऐसा करने के तौर-तरीकों पर भी चर्चा की जाएगी। बता दें कि विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने भारत और चीन के बीच विदेश सचिव-उप विदेश मंत्री तंत्र की बैठक के लिए बीजिंग का दौरा किया।
अक्टूबर में कजान में हुई बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच बनी सहमति के हिसाब से दोनों पक्षों ने भारत-चीन द्विपक्षीय संबंधों की स्थिति की समीक्षा की और संबंधों को स्थिर बनाने के लिए कदम उठाने पर सहमति जताई। ऐसे में यात्रा को फिर से शुरू करना इस दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। इसमें तिब्बत में कैलाश पर्वत और मानसरोवर झील की यात्रा शामिल है।
बता दें कि इसे 2020 के कोविड के बाद से स्थगित कर दिया गया था। कोविड के बाद, बीजिंग और नई दिल्ली के बीच संबंधों में खटास के कारण चीन ने व्यवस्थाओं का नवीनीकरण नहीं किया और गलवान संघर्ष के बाद स्थिति और बिगड़ गई।
GOOD NEWS:शुरू की जाएगी सीधी फ्लाइट
इसके अलावा इस मीटिंग में दोनों देशों के बीच सीधी हवाई सेवाएं फिर से शुरू करने पर भी सैद्धांतिक रूप से सहमति जताई गई। दोनों पक्षों के संबंधित तकनीकी अधिकारी जल्द ही इस उद्देश्य के लिए एक अपडेट देंगे। इसके अलावा सीमा पार नदियों से संबंधित हाइड्रोलॉजिकल डेटा और अन्य सहयोग के प्रावधान को फिर से शुरू करने पर चर्चा करने के लिए भारत-चीन के एक्सपर्ट की एक मीटिंग भी आयोजित की जाएगी।
Dowry system in India: कैसे हुई थी दहेज प्रथा की शुरुआत, जानें सबसे पहले किसने दिया था गिफ्ट