GOOD NEWS : यूक्रेन में अधूरी पढ़ाई छोड़कर लौटे मेडिकल छात्रों के लिए बड़ी राहत की खबर …… रूस ने दिया ये ऑफर…

चेन्नई। जब रूस ने युक्रेन पर हमला किया, तो उससे सैकड़ों भारतीय छात्र प्रभावित हुए। मेडिकल की पढ़ाई के लिए यूक्रेन गये भारतीय छात्रों को बीच में ही पढ़ाई छोड़कर वापस भारत लौटना पड़ गया । अब ऐसे छात्रों के लिए राहत भरी खबर है। रूस ने ऐसे भारतीय छात्रों को आफर दिया है, जो बीच में ही पढ़ाई छोड़कर लौट आये हैं। चेन्नई में रूस के महावाणिज्य दूत ओलेग अवदीव ने भारतीय छात्रों को अपने यहां यूनिवर्सिटी में आकर अपनी पढ़ाई पूरी करने का ऑफर दिया है। सबसे ज्यादा राहत की बात है कि इन छात्रों से कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा, न ही उन्हें प्रवेश परीक्षा देनी होगी। हालांकि ये ऑफर पहले भी भारतीय छात्रों को मिला था।

लेकिन अब चेन्नई में रूस के महावाणिज्य दूत ओलेग अवदीव ने ये बातें कहकर छात्रों को एक मौका दे दिया है। चेन्नई में रूस के महावाणिज्य दूत ओलेग अवदीव ने कहा कि ..

“यूक्रेन छोड़कर वापस आए भारतीय छात्र रूस में अपनी शिक्षा जारी रख सकते हैं क्योंकि (यूक्रेन और रूस का) चिकित्सा पाठ्यक्रम लगभग समान है। अधिकांश यूक्रेन में रूसी भाषा बोली जाती है और छात्र वह जानते हैं। रूस में उनका हार्दिक स्वागत है”

आपको बता दैं कि पढ़ाई छोड़ भारत लौटे मेडिकल छात्रों को इस तरह का ऑफर पहले कजाकिस्तान, जॉर्जिया, आर्मेनिया, बेलारूस और पोलैंड के संस्थानों से भी मिल चुका है। इससे पहले लगभग 140 भारतीय छात्र, यूक्रेन से निकलने के दौरान घर लौटने के बजाय, मोल्दोवा पहुंच गए थे और उन्हें सीधे चिसीनाउ में सरकार के संचालित संस्थान निकोले टेस्टेमिटानु स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिसिन एंड फार्मेसी (एसयूएमपी) में एडमिशन मिल गया। अब रूस ने ये आफर दिया है।

Related Articles