अच्छी खबर : …अब सिर्फ 10 दिन में मिलेगा इनकम टैक्स रिफंड, सीबीडीटी ने दिया ये बड़ा अपडेट

नई दिल्ली। आमलोगों से जुड़ी एक अच्छी खबर है। इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) का एवरेज प्रोसेसिंग टाइम को घटाकर 10 दिन कर दिया गया है। मतलब वित्तीय वर्ष 2023-24 में दाखिल रिटर्न के वेरिफिकेशन के बाद अब 10 दिन में रिटर्न मिल जायेगा। वित्तीय वर्ष 2022-23 में एवरेज प्रोसेसिंग टाइम 16 दिन और वित्तीय वर्ष 2019-20 में 82 दिन था।

इस पर सीबीडीटी ने बताया कि लगातार किए जा सुधारों के मुताबिक ही असेसमेंट ईयर 2023-24 के लिए आईटीआर का एवरेज प्रोसेसिंग टाइम घटा कर 10 दिनों का कर दिया गया है। इससे पहले साल 2019-20 में यह 82 दिनों का था. वहीं साल 2022 में यह 16 दिनों का था।

हाल ही में सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज (CBDT) ने एक बयान में कहा कि टैक्सपेयर्स की तरफ से वेरिफिकेशन के बाद इनकम टैक्स रिटर्न को प्रोसेस करने में लगने वाला एवरेज टाइम घटाकर 10 दिन कर दिया गया है. सीबीडीटी ने बताया कि बिना रुकावट के और इंस्टेंट टैक्स सर्विस देने के लिए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को लगातार अपडेट किया जा रहा है।

आपको बता दें कि 5 सितंबर तक, असेसमेंट ईयर 2023-24 के लिए 6.98 करोड़ इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल किए गए, जिनमें से 6.84 करोड़ का वेरिफिकेशन किया जा चुका है. 5 सितंबर तक वेरिफाई आईटीआर में से असेसमेंट ईयर 2023-24 के 6 करोड़ से ज्यादा टैक्स रिटर्न वेरिफाई किए जा चुके हैं, जिसकी वजह से 88 फीसदी से भी ज्यादा वेरिफाई रिटर्न प्रोसेस हो गए हैं. बयान के मुताबिक, चालू असेसमेंट ईयर के लिए 2.45 करोड़ से ज्यादा रिफंड पहले ही जारी किए जा चुके हैं।

अबुआ आवास योजना : तीन कमरे वाले पक्का मकान निर्माण के लिए जानिए मजदूरी, शौचालय सहित कुल कितने रुपए मिलेंगे

Related Articles

close