खुशखबरी: जल्द खुलेगा सिंदरी हर्ल कारखाना... स्थानीय लोगों की होगी भर्ती..मिलेगा रोजगार

धनबाद जिले को हर्ल खाद कारखाने के रूप में एक तोहफा मिला है। सिंदरी हर्ल में जल्द प्रोडक्शन शुरू होने की बात बराबर कही जा रही है। परंतु इसमें थोड़ी विलंब होती दिख रही है। सिंदरी के हर्ल कारखाने में नीम कोटेड यूरिया का उत्पादन मई 2021 से करने का लक्ष्य था। परंतु फिलहाल इसमें विलंब दिख रहा है। प्रबंधक द्वारा कई बार तिथि निर्धारित की गई परंतु धनतेरस के दिन ट्रायल प्रोडक्शन की भी बात आई बावजूद इसके उत्पादन फिलहाल शुरू नहीं हो पाया है।

बरौनी के कारखाना में 20 अक्टूबर को नीम लेपित यूरिया का उत्पादन शुरू हो गया, इसके साथ ही सिंदरी में भी खाद कारखाने का उत्पादन शुरू किया जाना था। फिलहाल सिंदरी में उत्पादन होना शुरू होने का इंतजार है। केंद्रीय रासायनिक उर्वरक राज्य मंत्री भगवंत खुदा ने बताया की दीपावली बाद यूरिया का ट्रायल होगा उसके बाद कमर्शियल उत्पादन भी शुरू किया जाएगा ।

केंद्रीय मंत्री ने कहा की सफल ट्रायल के बाद कमर्शियल प्रोडक्शन भी शुरू कर दी जाएगा और यहां से बने नीम कोटेड यूरिया किसानों तक पहुंच पाएगी। प्रोडक्शन शुरू होने से सबसे अधिक लाभ झारखंड के किसानों को ही मिलेगा। इसके अलावा बिहार, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों को हर्बल खाद मिलेगा। मंत्री ने यह भी कहा की उद्योग शुरू होने से आसपास के क्षेत्रों का विकास होता है। कारखाने में अस्थाई कर्मियों की भर्ती भी की जाएगी। यह धनबाद के लोगों के लिए एक सुनहरा मौका होगा साथ ही यहां अन्य व्यवसाय के भी रास्ते खुलेंगे और स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story